एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

चुनाव नतीजों का शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव जारी

हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव के नतीजों के दौरान आ रहे शुरूआती रुझानों में बीजेपी की हार और कांग्रेस और उसके गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसकी वजह से शेयर बाजार में काफी उतार—चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 81 हजार अंकों का लेवल देखने को मिल रहा है. निफ्टी में भी मामूली तेजी देखने को मिल रही है. टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट एंड एसईजेड, एसबीआई, एलएंडटी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

शेयर बाजार में तेजी

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दौरान शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और उसके गठबंधन को क्लीयर मैंडेट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसकी वजह से शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 119.97 अंकों की तेजी के साथ 81,174.02 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 36.20 अंकों की तेजी के साथ 24,831.95 अंकों पर कारोबार कर रही है. एक दिन पहले निफ्टी में 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है.

किन शेयरों में गिरावट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर टाटा स्टील के शेयरों में 4.30 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं टाटा मोटर्स के शेयर 3.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में 2.53 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. हिंडाल्को के शेयर 2.26 फीसदी गिरावट आ गई है. टाइटन के शेयर में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई पर टीसीएस के शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. एचसीएल टेक के शेयर डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इंफोसिस का शेयर 1.30 फीसदी की गिरावट और आईटीसी के शेयरों में भी मामूली गिरावट देखने को मिल रही है.

इन शेयरों में तेजी

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर तेजी वाले शेयरों की बात करें तो अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में डेढ़ फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.14 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. हिंदुस्तान यूनीलीवर और एक्सिस बैंक के शेयर में एक फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर बीएसई पर एसबीआई के शेयर में करीब डेढ़ फीसदी का इजाफा देखा जा रहा है. एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी के शेयर में भी एक फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.

Related Articles

Back to top button