IMD का अलर्ट: हरियाणा में 2 दिन गहरी धुंध, कई जिलों में विजिबिलिटी बेहद कम रहने की चेतावनी

हरियाणा : हरियाणा में मौसम विभाग ने 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अगले दो दिन तक गहरी धुंध छाने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और देर रात के समय सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में धुंध का असर सबसे ज्यादा रहेगा, उनमें रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल, भिवानी, चरखीदादरी, झज्जर और रोहतक शामिल हैं। सूबे में अधिकतम तापमान में कल की तुलना में 0.5 डिग्री सेल्सियस की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, हालांकि तापमान सामान्य के करीब ही है। राज्य में सबसे अधिक तापमान 27.2°C पलवल वाटर सर्विस डिवीजन (AWS) में रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं। उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से की सावधानी बरतने की अपील
पुलिस प्रशासन ने धुंध के चलते सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की अपील की है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि सुबह और देर रात यात्रा करने से पहले वाहन की हेडलाइट, इंडिकेटर और फॉग लाइट की जांच कर लें। वहीं मौसम विभाग ने किसानों और आम नागरिकों को सलाह दी है कि सुबह के समय कोहरे और ठंड से बचाव के उपाय करें तथा जरूरी काम के लिए ही दिन के समय बाहर जाएं।




