उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

मेरठ में पकड़ा गया अवैध गैस रिफिलिंग प्लांट, कमर्शियल सिलेंडरों में भरकर बेचते थे; 176 सिलेंडर जब्त

उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला अवैध कारोबार का अड्डा बनता जा रहा है. हाल ही में पुलिस ने अवैध रूप से डीजल में मिलावट करने वाला एक गोदाम पकड़ा था. इसके अलावा पुलिस ने एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक और अन्य खाद्य पदार्थों की तारीख बदल कर सप्लाई करने वाला एक गिरोह का भी भंडाफोड़ किया था. अब पुलिस ने अवैध रूप से सिलेंडर रिफिलिंग का काम करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है.

मेरठ के कोतवाली इलाके में पुलिस और आपूर्ति विभाग की टीम ने एक रिहायशी इलाके में चल रहे अवैध गैस रिफिलिंग प्लांट पर छापा मारा. पुलिस ने यहां से 176 से अधिक घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर जब्त किए गए, जो अवैध तरीके से रिफिलिंग करके बाजार से कम दामों पर बेचे जा रहे थे. पुलिस के अनुसार, इस प्लांट को किराए के मकान में चलाया जा रहा था, जो मेरठ के प्रहलाद नगर के रहने वाले दो भाई शाहनवाज और राजा का बताया जा रहा है.

बना रखा था हवा भरने का सेटअप

इस प्लांट को साद और उसके दो साथी दिलशाद और नईम पिछले दो सालों से चला रहे थे. उन्होंने किराए के मकान में प्रेशर मशीन और पाइप के जरिए सिलेंडर में गैस और हवा भरने का पूरा सेटअप बना रखा था. इन सिलेंडर को रेहड़ी-पटरी, रेस्टोरेंट और कुछ घरों में सप्लाई किया जा रहा था, जिससे कई लोगों की जान को खतरा हो सकता था. जिस क्षेत्र में ये अवैध कारोबार चल रहा था. उस क्षेत्र में लाखों की आबादी रहती है.

प्लांट को किया सील

पुलिस और आपूर्ति विभाग की सक्रियता से इस कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. आपूर्ति विभाग का कहना है कि इस धंधे में कुछ गैस एजेंसियों की भी मिलीभगत हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल प्लांट को सील कर दिया गया है और इस मामले की गहराई से जांच जारी है. मौके से अधिकारियों को 42 कमर्शियल सिलेंडर भरे हुए, 27 कमर्शियल सिलेंडर खाली और बाकी सारे घरेलू सिलेंडर मिले हैं.

पुलिस ने 176 सिलेंडर किए जब्त

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गोला कुआं पर एक अवैध गोदाम चलाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी. यहां से 176 सिलेंडर मिले है. उन्होंने बताया कि घरेलू सिलेंडर से कमर्शियल सिलेंडर में रिफिलिंग का काम किया जाता था. वहीं, पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Related Articles

Back to top button