उत्तर प्रदेश

6 महीने तक बालिग होने का किया इंतजार, फिर प्रेमी के घर पहुंच गई युवती; पुलिस ने थाने में कराई शादी

प्यार के आगे लोग कानून को भी नहीं मानते और अपनी मनमर्जी कर लेते है. प्रेम प्रसंग और शादी के मामले में तो कई बार देखा गया है कि नाबालिग लड़के-लड़कियां भी शादी कर लेते हैं. जबकि ऐसा करना कानूनन अपराध है. लेकिन कानपुर की एक युवती को जब प्रेमी के घरवालों ने कहा कि तुम नाबालिग हो तुम्हारी शादी नहीं हो सकती, तो युवती ने अपने बालिग होने का इंतजार किया और बालिग होते ही शादी के लिए प्रेमी के घर पहुंच गई.

कानपुर के बरईगढ गांव की रहने वाली बबली का प्रेम संबंध रातेपुर के महेश से चल रहा था और दोनों अक्सर मिलते रहते थे. 6 महीने पहले दोनों के घरवालों को प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया और लड़की के परिजनों ने थाने में शिकायत कर दी. थाने में दोनों पक्षों को समझाया गया और लड़की को यह बताया गया कि वो अभी नाबालिग है और उसके बालिग होने में छह महीने बाकी है. अगर उसने अभी शादी की जिद की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो जाएगी.

लड़की की जिद के आगे झुका परिवार

यह सुनकर लड़की मान गई और उसने छह महीने तक अपने बालिग होने का इंतजार किया. 31 दिसंबर को लड़की बालिग हो गई और उसके दो दिन बाद वो अपने प्रेमी महेश के घर जा धमकी और शादी का प्रस्ताव रखा. लड़की की बात सुनकर लड़के के परिजन भड़क गए और विवाद होने लगा. तब उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई. थाने में लाकर दोनों पक्षों को समझाया गया तो दोनों के घर वाले शादी को राजी हो गए.

पुलिस ने थाने में कराई शादी

इसके बाद पुलिस वाले शादी के साक्षी बने और थाने के मंदिर में ही दोनों की शादी कर दी गई. इसके बाद हंसी खुशी नवविवाहित जोड़े को विदा किया गया. जब समझौते की बात चल रही थी तो लड़के के घरवालों ने कुछ दिनों बाद शादी का प्रस्ताव दिया, लेकिन उसके लिए लड़की राजी नहीं हुई. उसने कहा कि मैने बालिग होने का इतना इंतजार किया है. मुझे अभी ही शादी करनी है. उसके बाद सभी शादी को मान गए.

Related Articles

Back to top button