हरियाणा

रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन ने भेंट किया वाटर कूलर

भिवानी, (ब्यूरो): रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन ने श्रीमती उत्तमी बाई आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को एक वाटर कूलर व आरओ भेंट किया। यह वाटर कूलर रोटरी 3090 की ग्लोबल ग्रांट के अंतर्गत प्रदान किया गया। कूलर का उद्घाटन निवत्र्तमान अध्यक्ष पंकज ग्रोवर द्वारा किया गया। वर्तमान अध्यक्षा रोटेरियन सुषमा दीक्षित व वर्तमान सचिव रोटेरियन निकिता असीजा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे. रोटेरियन सुषमा दीक्षित ने बताया कि क्लब समय समय पर विभिन्न विद्यालयों के लिए वाटर कूलर, हैंड वाश स्टेशन, बेंच, स्कूल ड्रेस आदि भेंट करता है। इसी कड़ी में आज विद्यालय के अनुरोध व छात्राओं कि आवश्यकता क़ो देखते हुए, यहाँ वाटर कूलर कि स्थापना कि गयी है। इससे पहले छात्राओं द्वारा सभी क्लब के सदस्यों का तिलक लगा कर स्वागत किया गया। रोटरी 3090 के पूर्व प्रांतपाल डॉ वी. बी दीक्षित ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन के सभी सदस्य सदैव जनसेवा के कार्यों में अग्रणी रहते हैँ। उन्होंने विद्यालय क़ो भविष्य में भी सहयोग देने का आश्वासन दिया। विद्यालय की प्रिंसिपल अनीता बासोत्तीया ने क्लब क़ो धन्यवाद दिया व प्रदान किये गए कूलर के उचित रखरखाव का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सर्विस प्रोजेक्ट चेयर रोटेरियन सी. पी. चावला, डॉ प्रेम कुमार चराया, अशोक महता, डॉ बुद्ध देव आर्य, प्रवीण असीजा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button