राष्ट्रीय

शादी करनी है तो धर्म बदलना होगा… प्रेमी ने बनाया दबाव, घरवालों ने भी किया टॉर्चर; सुसाइड नोट लिख प्रेमिका ने की आत्महत्या

केरल के एर्नाकुलम में एक 23 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली. उसने सुसाइड नोट में बताया कि उसका बॉयफ्रेंड और प्रेमी के परिवार वाले उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे थे. इससे तंग आकर युवती ने अपनी जान दे दी. मृतका की पहचान एर्नाकुलम के कोठामंगलम की रहने वाली सोना एल्डोज के रूप में हुई. सोना शनिवार को अपने घर में मृत पाई गई, जिसके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ.

सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने सोना के बॉयफ्रेंड रमीज नाम के युवक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. रमीज पर सोना को आत्महत्या करने के लिए उकसाने और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगा है. सोना ने सुसाइड नोट में लिखा कि रमीज ने ये साबित कर दिया कि वह मुझसे प्यार नहीं करता. मैं बिना किसी धार्मिक रीति-रिवाज के उसके साथ कोर्ट मैरिज के लिए तैयार थी, लेकिन वह चाहता था कि मैं अपना धर्म परिवर्तन करूं.

धर्म परिवर्तन करने का दबाव

सोना ने लिखा, कोर्ट मैरिज करने के बहाने को वह मुझे मेरे घर से अपने घर ले आया. उसके घर पर उसके परिवार वाले भी मुझ पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने लगे. जब मैंने उनसे मना किया तो वह मुझे टॉर्चर करने लगे. सोना के भाई बेसिल ने बताया कि सोना और रमीज की मुलाकात कॉलेज में हुई थी. वह पहले धर्म परिवर्तन के लिए हो गई तैयार थी, लेकिन तीन महीने पहले हमारे पिता का निधन हो गया और शादी एक साल के लिए टल गई.

मृतका की मां ने क्या बताया?

बेसिल ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस महीने की शुरुआत में रमीज तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था, जिसके बाद सोना ने धर्म परिवर्तन का इरादा बदल दिया, लेकिन वह जिद पर अड़ा रहा. सोना की मां ने बताया कि रमीज के परिवार वाले उनके घर पर सोना के लिए रमीज का रिश्ता लेकर आए थे. मां ने कहा कि सोना रमीज से सच्चा प्यार करती थी. इसलिए हमने भी हां कर दी थी, लेकिन फिर रमीज का नाम तस्कर के मामले में आया तो हमने शादी से इनकार कर दिया.

प्रेमी के परिवार वालों ने भी किया टॉर्चर

इसके बाद रमीज सोना को कोर्ट मैरिज करने के बहाने अपने घर ले गया और वहां उस पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने लगा. उसने कहा कि शादी करनी है तो धर्म बदलना पड़ेगा. जब सोना ने इनकार किया तो रमीज और उसके परिवार वालों ने सोना को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. आरोप ही कि रमीज और उसके घरवालों ने सोना को एक कमरे में बंद कर दिया था.

किसी तरह वह रमीज के घर से निकलकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताकर कुछ घंटे बाद फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. तभी सोना के रूम से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया, जिसके आधार पर उसके बॉयफ्रेंड रमीज को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button