फैमिली के साथ वीकेंड एंज्वॉय करना है तो दिल्ली के इन बेस्ट प्लेसेज पर चले जाएं

वीकेंड का दिन वैसे तो आराम करने का होता है। लेकिन बच्चे अक्सर कहीं ना कहीं घूमने की जिद करने लगते हैं। हर बार उन्हीं पार्क और मॉल में घूमकर बोर हो चुके हैं। तो इस वीकेंड पर देख आएं दिल्ली की ये खूबसूरत सी जगहें। जहां बच्चों के साथ ही पार्टनर के साथ जाना भी अच्छा लगेगा। सुकूनभरी शाम बिताने के लिए ये प्लेसेज बेस्ट हैं।
अमृत उद्यान
पार्टनर के साथ संडे का लुत्फ उठाना है तो अमृत उद्यान चले जाएं। 16 अगस्त से लेकर 14 सितंबर तक राष्ट्रपति भवन में बना अमृत उद्यान पब्लिक के लिए मानसून में खुला रहेगा। यहां पर आपको बारिश में उगने वाले सुंदर फूल और गार्डन के नजारों के साथ सुकून मिलेगा। गेट नंबर 35, नॉर्थ एवेन्यू से एंट्री होगी। वहीं अमृत उद्यान में एंट्री फ्री है। बस बुकिंग करवानी होगी। सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक ये उद्यान खुला रहता है।
बांसेरा पार्क
फैमिली या पार्टनर के साथ किसी सुकून भरी जगह पर जाना है तो दिल्ली में सराय काले खां में यमुना नदी के किनारे पर डीडीए ने बैंबू थीम पार्क बनाया है। यहां पर बांस की ढेर सारी प्रजाति के पेड़ देखने को मिल जाएंगे। इसके साथ ही यहां बच्चों के लिए फन और गेम्स जोन भी बना हुआ है। इस पार्क में वाटर शो भी देखने को मिलेगा। वहीं यहां का एंट्री टिकट 50 रुपये का है। बांसेर पार्क का नजदीकी मेट्रो स्टेशन निजामुद्दीन है। जहां से आप आसानी से ऑटो कर यहां पहुंच सकते हैं।
बोट राइड नियर पुराना किला
पुराने किले के पास बोट राइड का मजा फैमिली के साथ ले सकते हैं। वीकेंड पर ये जगह विजिटर से भरी रहती है। तो इस वीकेंड आप भी बोट राइड का लुत्फ उठाने यहां जा सकते हैं।
साइंस म्यूजियम
बच्चे कहीं जाने की जिद कर रहे तो उन्हें ब्लू लाइन पर बने सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास बने नेशनल साइंस म्यूजियम में ले जाएं। यहां साइंस से जुड़े कई अजूबी चीजें देखने को मिलेंगी। जिसे बच्चे खूब पसंद करेंगे। साइंस म्यूजियम की टाइमिंग सुबह 9 से 6 बजे के बीच रहती है और टिकट का प्राइस 80 रुपये है।