आँखें हैं तो संसार है : डॉ. गीता गुलिया
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आँखों का कैम्प आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): इंसान आँखों से ही ख़्वाब देखता है और ये आँखें ही इंसान को इस संसार से रूबरू करवाती हैं । यदि आँखों की रौशनी ना हो तो कोई भी प्राणी इस बहुआयामी संसार की कल्पना भी नहीं कर सकता । उपरोक्त कथन सेक्टर 13 स्थित स्थानीय राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए आँखों के फ्री कैम्प का उद्घाटन करते हुए संस्थान की प्राचार्या डॉ. गीता गुलिया ने इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों और स्टाफ़ सदस्यों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया । इस अवसर पर हैल्थ टीम के साथ संस्थान के टी पी ओ बृजमोहन, राजेश जिन्दल, राजकुमार, डॉ सन्नी पन्नू, डॉ कविता और अजीत सिंह उपस्थित थे। संस्थान में फ़ैशन टेक्नोलॉजी और एन सी सी के इंचार्ज डॉ. सन्नी पान्नू के दिशा निर्देश में आयोजित किए गए इस आई कैम्प में सेन्टर फॉर साइट हास्पिटल भिवानी के डॉ विनीत, रूद्रांक, दीपक और उनकी टीम ने दिनभर चले इस कैम्प में तकऱीबन दो सौ विद्यार्थियों और स्टाफ के सदस्यों का नि:शुल्क आई चैकअप किया । इस अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता सम्बन्धी एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया जिसमें वक्ताओं ने दैनिक जीवन में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए आवश्यक बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए स्वस्थ शरीर को ही जीवन की सार्थकता बताया । कार्यक्रम के अन्त में संस्थान की प्राचार्या डॉ गीता गुलिया ने हैल्थ टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।