मानसून में उत्तराखंड घूमने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

मानसून में उत्तराखंड के हालात काफी खराब हैं. उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई जगहों पर बादल फटने जैसी आपदा आ रही हैं. उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से मार्केट तक मलबे में तब्दील हो गई है. साथ ही कई जगह पर चक्का जाम हुआ है. ऐसे में अगर आप उत्तराखंड जा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें.
सबसे पहले तो वहां जाने से पहले गूगल मैप से रास्ते की अपडेट जरूर लें. क्योंकि भारी बारिश के चलते और बादल फटने की वजह वहां के कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं, जिसमें करीब 100 से ज्यादा सड़कें बंद की गई हैं. इसमें रुद्रप्रायग, अल्मोड़ा और बागेश्वर जैसे रास्ते भी शामिल है.
उत्तराखंड में जिस तरह से हालात बने हुए हैं. मौसम में कभी भी बदलाव हो सकता है, खासकर पहाड़ी इलाकों में.इसलिए उसी हिसाब से कपड़े पैक करें. साथ ही, रेनकोट और वॉटरप्रूफ जैकेट रखना न भूलें. वहीं, जर्नी शुरू करने से पहले मौसम का अपडेट जरूर लें.
कुछ लोग डेस्टिनेशन पर पहुंचकर ही अपना होटल या रिजॉर्ट बुक करते हैं. लेकिन मानसून में अगर आप उत्तराखंड जा रहे हैं तो होटल की बुकिंग पहले ही करवा लें. साथ ही स्टे के लिए ऐसी जगह चुनें जहां लैंडस्लाइडिंग का खतरा कम हो.
मानसून में उत्तराखंड जाने से पहले वहां के प्रशासन के बारे में सभी जानकारी ले लें. हेल्पलाइन नंबर को मोबाइल में सेव करें. इसके साथ ही वहां के स्थानीय लोगों से बीच-बीच रास्तों की अपडेट लेते रहें.
पहाड़ी इलाकों में अस्पताल काफी दूर होते हैं. ऐसे में मानसून में अगर आप उत्तराखंड जा रहे हैं तो अपने साथ एक फर्स्ट एड बॉक्स जरूर रखें. जिसमें मलहम पत्ती जैसी जरूरी चीजें को रखें.




