लाईफ स्टाइल
हरिद्वार जा रहे हैं तो इसके पास के इन मंदिरों के भी करें आएं दर्शन

उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार सिर्फ एक तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि आत्मा को सुकून देने वाली जगह है. गंगा तट पर स्थित ये शहर हिंदू धर्म में मोक्ष का द्वार माना जाता है, जहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु स्नान कर पुण्य कमाते हैं. हालांकि हरिद्वार का जिक्र आते ही सबसे पहले हर की पैड़ी और गंगा आरती ही मन में आता है. लेकिन ये पवित्र शहर सिर्फ गंगा स्नान तक सीमित नहीं है.
हरिद्वार और उसके आसपास ऐसे कई प्राचीन व चमत्कारी मंदिर हैं, जहां दर्शन करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और आत्मा को शांति मिलती है. अगर आप भी हरिद्वार जा रहे हैं तो सिर्फ हर की पौड़ी तक न रह जाएं. बल्कि इसके पास के कुछ मंदिरों के भी दर्शन करें. चलिए बताते हैं ये मंदिर कौन से हैं और कहां स्थित हैं.