अगर आप भी बनवाने जा रहे हैं Credit Card तो हो जाएं सावधान, पढ़ लें जरुरी खबर
कैथल : क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर ऐप का लिंक भेजकर अज्ञात आरोपी ने एक युवक से 1 लाख 80 हजार 133 रुपए ठग लिए। चीका के राहुल ने साइबर थाना में शिकायत दी कि उसकी सब्जी मंडी चीका में फलों की दुकान है, उसके पास एस.बी.आई. व एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है। 25 अप्रैल को उसके पास एक कॉल आया।
पीड़ित ने बताया कि कॉल करने वाले उसे पी.एन.बी. क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कहा, जिस पर हां कह दिया। जिसके बाद आरोपी ने उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक ऐप की फाइल भेज दी और उसमें अपने पहले वाले क्रेडिट कार्ड की डिटेल, पैन कार्ड का फोटो और आधार कार्ड की फोटो खिंचवा ली। उसके खोड़ी देर बाद ही उसके मोबाइल पर दोनों क्रेडिट कार्ड से पैसे कटने के मैसेज आने लगे। अज्ञात आरोपी ने धोखाधड़ी से उसके क्रेडिट कार्डों से 1 लाख 80 हजार 133 रुपए ठग लिए। थाना प्रभारी सुभ्रांशु ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।