बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर में आग लगने से करोडों का नुकसान, लगभग 40 गांवों की बिजली हुई बाधित

होडल,(रतन सिंह): होडल बिजली बोर्ड पावर सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर में आग लगने से विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। ट्रांसफार्मर जल जाने से आस पास के लगभग 40 से अधिक गांवों व शहरी क्षेत्र के 15 फील्डरों की बिजली सप्लाई ठप्प हो गई। विभाग के कर्मचारी पूरी रात बिजली व्यवस्था को ठीक करने में जुटे रहे। विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों के अथक प्रयासों के बाद दूसरे दिन बिजली आपूर्ति पूरी तरह से दुरुस्त हो पाई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार ट्रांसफार्मर में इंटर्नल फाल्ट होने के कारण आग लगी थी। अगर गर्मी का मौसम होता तो लोगों को और अधिक परेशानी उठानी पड़ती। बृहस्पतिवार शाम होडल बिजली बोर्ड बारह के वी 16 एमवीए के भारी भरकम बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें और धुआं आसमान में काफी ऊंचाई तक फैल गया। सूचना मिलते ही हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के एसडीओ संजय बंसल और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। लगभग पांच घंटों की कडी मशक्कत के बाद ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाया जा सका। जिसके लिए होडल के अलावा पलवल, हथीन और पुनहाना से दमकल की गाडिय़ों को बुलाया गया। लागों ने आग लगने के मामले से जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ को अवगत कराया, जिसके बाद दमकल विभाग के अधिकारियों को केमिकल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से इलेवन के वी फीडरों सहित शहर व गावों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ट्रांसफार्मर में हजारों लीटर खौलते तेल से सब स्टेशन में भी ब्लास्ट होने का खतरा बन गया था। 16 एमवीए बिजली ट्रांसफार्मर में लगाने में निगम को लगभग एक करोड़ से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है। उधर ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाने के लिए निगम के अधिकारी रात भर मौके पर ही डटे रहे। मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड स्थित 66 केवी पावर सब स्टेशन पर 1983,1986 तथा 2006 के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। जिनमें से सन 2006 में लगे साढे 12 केवी 16 एम वी के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। उक्त ट्रांसफार्मर पहले पल्ला पावर हाउस में डैमेज पडा हुआ था, जिसे रिपेयर करने के बाद होडल सव स्टेशन पर स्फिट किया गया था। गनीमत रही कि फिलहाल मौसम ठंडा है,अगर गर्मी का मौसम होता तो नुकसान भी अधिक होता और जनता को परेशानियों भी अधिक झेलनी पडती। उक्त ट्रांसफार्मर पहले पल्ला पावर हाउस में डेमेज पडा हुआ था। रिपेयर होने के बाद इसे होडल बिजली सब स्टेशन पर लगवाया गया। ट्रांसफार्मर में आग लगने से लगभग एक करोड से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में प्रभावित हुई बिजली आपूर्ति को सुचारू किया गया है। शहर के कुल 15 फीडरों हैं, जिनमें अधिकांश फीडरों पर देर रात तक ही बिजली आपूर्ति सुचारू करा दी गई। अन्य फीडरों पर भी बिजली सुचारू हो जाएगी। अब सब स्टेशन में दूसरा ट्रांसफार्मर रखवाया जाएगा।