पेड़ – पौधे ही नहीं रहेंगे तो हमारा अस्तित्व खतरे :डॉ कुलवंत कौर
पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया

भिवानी (ब्यूरो): पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सदस्यों एवं स्कूल की छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रांगण में अनेक तरह के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं और अध्यापकों ने शपथ ली कि पृथ्वी को बचाना हमारा परम धर्म है और आज के दिन प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए । विद्यालय प्राचार्या डॉ कुलवंत कौर ने सभी बच्चों और अध्यापकों से कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ पौधों की देखभाल करना हमारा कर्तव्य है क्योंकि यदि पौधे ही नहीं बचेंगे तो पृथ्वी का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस हमें हमारी धरती के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है। हमारी छात्राएँ न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो रही हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में भी कदम उठा रही हैं। यह आयोजन न केवल छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी पृथ्वी के संरक्षण के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय प्रवक्ता राजेश कौशिक ने कहा कि पेड़ पौधों की कमी के कारण ही पर्वतों पर बर्फ पिघलने लगी है और आने वाले समय में हमारे पास न तो पीने का पानी ही रहेगा और ना ही पेड़ पौधों की छाया बचेगी। इस अवसर पर अध्यापकों एवं स्कूली छात्राओं द्वारा गमले में फूल वाले पौधे लगाए गए और अनेक तरह के पौधे विद्यालय के बगीचे में लगाए गए जिनमें गुलाब, गुड़हल, कनेर और गुलदावरी इत्यादि शामिल थे। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक मिडिल हेड विजेंद्र शर्मा, ताराचंद रोहिल्ला, भारत यादव, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ देवेंद्र कुमार, रविंद्र सिंह, सतीश कुमार सती व रेनू बाला के अलावा अनेक स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।