दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग, कई झुग्गियां राख में तब्दील

दिल्ली के रोहिणी में शुक्रवार देर रात रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास कई झोपड़ियों में भीषण आग लग गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने यह जानकारी दी. डीएफएस ने बताया कि उसे रात करीब 10:56 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 15 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं.
प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि कई एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे आग और भड़क गई और निवासियों में दहशत फैल गई. डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा कि हमारी टीम आग बुझाने के लिए काम कर रही हैं.
हादसे में एक बच्चा घायल
अग्निशमन अधिकारी एसके दुआ ने बताया कि हमें सूचना मिली कि रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड के बीच स्थित बंगाली बस्ती की झोपड़ियों में आग लग गई है. दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. कुल 29 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं और आग पर अब काबू पा लिया गया है. एक बच्चा घायल बताया गया है, जिसे एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया है. किसी और के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
दर्जनों झोपड़ियां जलकर हुईं खाक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दर्जनों झोपड़ियां जलकर राख हो चुकी हैं, जबकि स्थानीय लोग अपना सामान बचाने के लिए भागदौड़ करते नजर आए. पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी और आग के आगे फैलने से रोकने के लिए अतिरिक्त दमकल गाड़ियां अलर्ट पर रखी गई हैं.डीएफएस अधिकारी ने बताया कि हमारी टीमें पूरी ताकत से लगी हुई हैं. पुलिस की मदद से भीड़ को दूर रखा जा रहा है, ताकि बचाव कार्य सुचारु रूप से चल सके.




