हरियाणा

लोकतन्त्र सुरक्षा पार्टी की सरकार आने पर पिछड़े व कमजोर वर्गों के हितों की होगी सुरक्षा

आबादी के हिसाब से महिलाओं समेत ओबीसी आरक्षण का होगा प्रावधान -राजकुमार सैनी

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । जीन्द। नगर संवाददाता । एचसीएस भर्ती में भेदभाव, जातीय जनगणना, महिला आरक्षण, क्रीमीलेयर को लेकर लोकतन्त्र सुरक्षा पार्टी के बैनर तले संरक्षक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी की अगुवाई में सैकड़ों लोग जींद की ऐतिहासिक जगह रानी तालाब नेहरू पार्क के पास स्थल पर इकट्ठे हुए। यहां राजकुमार सैनी ने एस सी प्रधान रोशनलाल दुग्गल की अगुवाई में एस सी समाज द्वारा दिये जा रहे धरना में शामिल होकर अपनी पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया और मौजूदा जन विरोधी सरकार के विरुद्ध रोष प्रकट किया। फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी की अगुवाई में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल का पुतला लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग शव यात्रा में शामिल हुए और देश व प्रदेश में विरोधी सरकार मुखिया का पुतला दहन किया। मोदी सरकार मुर्दाबाद व खट्टर सरकार मुर्दाबाद के नारों के साथ मौजूदा बीजेपी सरकार के खिलाफ विशाल रोष प्रदर्शन किया गया। शव यात्रा के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए “अब की बार अपनी सरकार-तभी होगा बेड़ा पार”, “जातिगत जनगणना जारी करो-वरना कुर्सी खाली करो”, “महिला ओबीसी में आरक्षण नहीं तो वोट नहीं ” आदि नारों के साथ लोग अपने हाथों में तख्ती व बैनर लिये हुए थे।

लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने कहा कि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की हरियाणा में सरकार आने पर पिछडे़ एवं कमजोर वर्गों के हितों की सुरक्षा होगी और पिछडे़ वर्ग की महिलाओं समेत राजनीति व अन्य क्षेत्रों में आरक्षण का प्रावधान सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंनें कहा कि बीजेपी सरकार पिछडे़ वर्गों के हितों का दम भरती है लेकिन हकीकत में मौजूदा सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए कुछ नहीं किया है बल्कि रोजगार, पढाई खत्म करने की दिशा में काम किया है। बेरोजगारी, महंगाई, भ्रटाचार में हरियाणा अग्रणी राज्य बन गया है। अब की बार लोगों ने मन बना लिया है कि बीजेपी सरकार को उखाड़ फैंकेगें और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की हरियाणा में सरकार बनाएंगें। उन्होंनें कहा कि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी में ही पिछडे़ एवं कमजोर वर्गों के हितों सुरक्षित हो सकेगें।

इस अवसर पर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र तंवर,प्रदेश युवा अध्यक्ष गुरनाम सिंह खेडा़, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार रोहलीवाल सिरसा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामलाल गुजर,भूपेन्द्र सिंह, जसवन्त पांचाल, जींद जिला प्रधान रामजीलाल कश्यप, जिला महिला प्रधान बिमला शर्मा, पिछडे़ वर्ग की नेत्री किरण सैनी, नीलम बिश्नोई, गीता, रानी, गड्डी, शीला, कविता, कमलेश, राज, सुखमा शर्मा, शशिबाला, भिवानी जिला प्रधान लालचन्द जांगडा़, एडवोकेट विनोद व मनीष, राजपाल सैनी, श्यामलाल गुजर, राजकुमार पूर्व सरपंच, स्वरूप जांगडा़, रामपाल, रामकुमार सैनी, राजेश प्रजापत, सुरेश रोहिल्ला, श्रीराम कश्यप, महाबीर पांचाल, नरेश वर्मा, कृष्ण, नफेसिंह बैरागी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी एवं सीएम मनोहरलाल का पुतला फूंकने के बाद राजकुमार सैनी यहां ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन जींद, पी डब्ल्यू डी कच्चे कर्मचारी संगठन जींद व महिला आंगनवाडी़ संगठन द्वारा दिये जा धरने में भी शामिल हुए और अपनी पार्टी की तरफ से पूर्ण समर्थन दिया।

Related Articles

Back to top button