30 दिन तक चालान नहीं भरे तो वाहन होंगे जब्त: यातायात पुलिस
स्कूली छात्रों और आमजन को यातायात नियमों के बारे में किया गया जागरूक
भिवानी, (ब्यूरो): शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने और सडक़ दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रविवार को शहर के रोहतक गेट चौक पर ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें स्कूली छात्रों और राहगीरों को यातायात के नियमों के बारे में अवगत करवाया गया।
इस जागरूकता अभियान में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए तुरंत चालान किए गए।
जिन वाहनों के गेट पर ब्लैक फिल्म लगी हुई मिली उनको तुरत उतारते वाहनों के चालान किए गए।
वही इस अवसर पर यातायात पुलिस अधिकारी सीताराम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भिवानी के दिशा निर्देश पर शहर भर में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत नाबालिग बच्चों और स्कूली छात्रों सहित आमजन को यातायात के नियमों के बारे जागरूक किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने और सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें यातायात के नियमों के बारे में बताया गया है और जिन वाहन चालकों ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया है उनके तुरंत चालान किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों को दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन देने से बचना चाहिए जिससे वह खुद के और दूसरे के जीवन को मुश्किल में डालें। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाते पाया गया तो वाहन जब्त करने के साथ-साथ बच्चों के माता-पिता पर भी कार्रवाई की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि जिन विवाहित चालकों के वहां के चालान काटे गए हैं वह 30 दिन के अंदर अपना चालान भरे अन्यथा वहां को जब्त कर लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ डिजिटल चालान काटने का भी यातायात पुलिस द्वारा कार्य किया जा रहा है तो वहां चल को को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए और अपने वह दूसरों की जान बचानी चाहिए ।




