22 साल पहले अगर सलमान खान न लेते वो फैसला, तो डूब चुकी थी अमिताभ बच्चन की ये फिल्म

अमिताभ बच्चन ने कई ऐसी फैमली ड्रामा फिल्में की हैं, जिन्होंने लोगों की आंखें नम कर दी हैं. लेकिन उन्होंने एक ऐसी भी फिल्म बनाई, जिसे बड़ी उम्र के लोगों से लेकर छोटी उम्र तक के लोगों ने भी खूब पसंद किया. 22 साल पहले आई उनकी एक फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने के लिए खरीददार तक नहीं मिल रहे थे. फिल्म बनकर तैयार थी, लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर उसे सिनेमाघरों में रिलीज ही नहीं कर रहे थे. फिर सलमान खान ने उस वक्त एक फैसला लिया और अमिताभ बच्चन की फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
दरअसल जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं, बल्कि साल 2003 में रिलीज हुई बागबान थीं. इस पिक्चर को महाभारत बनाने वाले निर्माता बी आर चोपड़ा थे. फिल्म के डायरेक्टर रवि चोपड़ा की पत्नी रेणु चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म में सलमान खान की एंट्री के बाद क्या हुआ?
कैसे हुई फिल्म में सलमान की एंट्री?
रेणु ने बताया, “बागबान पहले 4 दिन चली ही नहीं. शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार…और रवि सोच रहे थे कि मैंने क्यों बनाई बागबान. बागबान बनकर तैयार हुई…सारी पिक्चर रेडी थी और कोई डिस्ट्रीब्यूटर लेने को तैयार नहीं था. उन्होंने कहा कि बहुत ओल्ड फैशन फिल्म है. उन दिनों अमित जी (अमिताभ बच्चन) भी कुछ खास नहीं चल रहे थे. उन्होंने कहा इसे कोई भी हाथ नहीं लगाएगा.”
रेणु चोपड़ा ने आगे कहा, “फिर किसी ने रवि को कहा कि आप सलमान खान को फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में ले लो. रवि सलमान को जानते थे. लेकिन वैसे नहीं जानते थे, जैसे अब हम उन्हें जानते हैं. सलमान रवि को फिल्ममेकर के तौर पर और रवि सलमान को बड़े एक्टर के तौर पर जानते थे. सलमान ने रवि से कहा कि मेरे घर आ जाओ. वो बेहद सिंपल इंसान हैं. सलमान ने अपना रोल सुना और कहा उन्हें ये काफी पसंद आया. उनका कहना था कि ये किरदार वैसा है, जैसे वो अपने माता-पिता को देखते हैं.”
थिएटर के बाहर लगी लोगों की लाइन
सलमान खान ने बागबान में कैमियो करने के लिए मेकर्स से पैसों की बात तक नहीं की थी. फिल्म में सलमान की एंट्री होते ही डिस्ट्रीब्यूटर खुद आकर डील करने लगे. 10 करोड़ में बनी बागबान जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो लोगों की थिएटर के बाहर लाइन लग गई. फिल्म ने दुनिया भर में 43.11 करोड़ का शनादार कलेक्शन किया. वहीं भारत में इस पिक्चर ने 20.65 करोड़ की कमाई की.