अगर बीजेपी को नहीं मिला बहुमत, तो क्या होगा प्लान बी? अमित शाह ने दिया ये जवाब
लोकसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बड़ा बयान दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री मोदी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे. दरअसल, उनसे जब ये सवाल किया गया कि क्या भाजपा के पास बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने की स्थिति में कोई प्लान बी है?’ इसके जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि प्लान बी तभी बनाने की जरूरत है जब प्लान ए के सफल होने की संभावना 60 फीसदी से कम हो.
शाह ने आगे कहा कि पूरा देश चाहता है कि यह देश सुरक्षित हो, पूरी दुनिया में इस देश का सम्मान बढ़े, यह देश समृद्ध हो, यह देश आत्मनिर्भर हो, यह देश विकसित भारत बने और हर भारतीय चाहे वो सबसे गरीब हो या सबसे अमीर हो, सभी मानते हैं कि 10 साल में दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. हमे 400 सीट जरूर चाहिए क्योंकि देश की सीमा मजबूत करनी है. मजबूत देश के लिए 400 सीट चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने 10 साल पूर्ण बहुमत से धारा 370 हटाई, राम मंदिर बनाया.
संविधान बदलने के सवाल पर क्या बोले शाह?
वहीं, संविधान बदलने के सवाल पर शाह ने कहा कि बहुमत हमारे पास 10 साल से है. हमने कभी ये प्रयास नहीं किया. बहुमत के दुरूपयोग का इतिहास मेरी पार्टी का नहीं है. जनादेश का दुरूपयोग इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस ने किया था.
केजरीवाल की ये क्लीन चीट नहीं
वहीं, अरविंद केजरीवाल के सवाल पर शाह ने कहा कि केजरीवाल की ये क्लीन चीट नहीं है. कोर्ट ने सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए 1 जून तक के लिए छोड़ा है. वे जहां भी जाएंगे, लोगों को शराब घोटाला ही याद आएगा. कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी.
ओडिशा में बदलने जा रही सरकार
इसके अलावा शाह ने ओडिशा और कश्मीर को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि ओडिशा में सरकार बदलने जा रही है. कश्मीर को लेकर उन्होंने कहा कि कश्मीर में पहले चुनाव बहिस्कार के नारे लगते थे. कश्मीर में धैर्यपूर्वक वोटिंग हुई है. पहली बार 40 फीसदी कश्मीरी पंडितों ने वोट दिया.