केएम महाविद्यालय में साईबर अपराध पर कार्यशाला आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): किरोड़ीमल शिक्षण महाविद्यालय में लीगल लिटरेसी सेल द्वारा वित साक्षरता एवं साईबर अपराध तथा इससे से बचने के उपायों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्रार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यकारिणी समिति के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार गोयल ने सिटी थाना की साईबर सेल से आये विष्णु सिंह नोडल होल्ड अमाउन्ट साईबर सेल भिवानी, सुश्री स्वीटी शर्मा एफसी भिवानी, कैप्टन कपिल भिवानी एसपीओ, रविन्द्र सांगवान का स्वागत किया। ी विष्णु सिंह एवं सुश्री स्वीटी शर्मा ने विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय के टीचिंग व नान-टीचिगं स्टाफ के सदस्यों को साईबर अपराध से सम्बंधित विषयों पर विस्तार से समझाया। उन्होंने अपने वक्तव्य में इन अपराधों व अपराधियों से बचने के लिए भिन्न-भिन्न तरीके सुझाये। उनके अनुसार अत्यधिक इन्टरनेट का बुद्धिहीन प्रयोग व इन्टरनेट पर प्रायोजित प्रलोभनो के चक्कर में आने से विद्यार्थी व दूसरे जन साईबर अपराधियों के चंगुल में फस जाते है। यहां से शुरू होती है फिर ब्लैकमेलिंग की घटनाये। कई बार इन घटनाओं से दुखी होकर भोले-भाले इंसान उन्हें मनचाही रकम देते रहते है या फिर आत्महत्या जैसा अपराध कर बैठते है। इसलिए हमें इस आधुनिक युग में बने रहने के लिए इन्टरनेट का प्रयोग बुद्धिमता व समझदारी से करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं लीगल लिटरेसी सेल के कोरडीनेटर डॉ. राजीव कुमार ने विशेषज्ञों का साईबर अपराध विषय पर विस्तार से प्रकाश डालने व बैंक के द्वारा चलाई जाने वाली सभी लाभकारी योजनाओं को समझाने पर धन्यवाद किया। ऐसोसिएट प्रोफेसर डॉ महाबीर सिंह ने मुख्य बिन्दुओं पर अपना चिंतन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर दिवाकर वशिष्ठ, यतिन गोयल, सुश्री हिमानी, सुश्री डिंकी, आरती, कृति, लीना, सोनू भारद्वाज, सज्जन कुमार सुथार व अन्य स्टाफ सस्दय उपस्थित रहे।