IBM का दावा: अब AMD चिप्स पर भी चल सकता है क्वांटम एल्गोरिदम, महंगे हार्डवेयर की नहीं होगी जरूरत

गूगल के बाद अब IBM ने एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेस (AMD) चिप पर क्वांटम एल्गोरिदम चलाने का दावा किया है. IBM ने कहा कि उसका क्वांटम एरर करेक्शन एल्गोरिदम अब आम तौर पर उपलब्ध AMD चिप्स पर भी सफलतापूर्वक चल सकता है. यह उपलब्धि दर्शाती है कि क्वांटम सिस्टम को स्टेबल रखने के लिए अब महंगे या कस्टम हार्डवेयर की आवश्यकता नहीं रही.
क्या है IBM का क्वांटम एरर करेक्शन एल्गोरिथ्म
क्वांटम कंप्यूटर पारंपरिक कंप्यूटरों की तुलना में बेहद जटिल समस्याओं को हल करने के लिए बनाए जा रहे हैं. ये क्यूबिट्स (Qubits) का उपयोग करते हैं, जो एक साथ कई स्टेट्स में रह सकते हैं. हालांकि, इन क्यूबिट्स में एरर की संभावना बहुत अधिक होती है.
इसी चुनौती को हल करने के लिए IBM ने क्वांटम एरर करेक्शन एल्गोरिथ्म
(Quantum Error Correction Algorithm) विकसित किया, जो सिस्टम की स्टेबल बनाए रखता है और एरर को तुरंत सुधार सकता है. यह तकनीक ऐसे एल्गोरिदम को रियल टाइम में चलाकर साबित करती है कि क्वांटम कंप्यूटरों को विश्वसनीय बनाना अब संभव हो रहा है.
AMD चिप्स पर एल्गोरिदम चलना क्यों है बड़ा कदम
IBM का यह प्रयोग इसलिए अहम है क्योंकि यह पहली बार हुआ है जब कोई महत्वपूर्ण क्वांटम एल्गोरिदम आम तौर पर उपलब्ध AMD चिप्स पर सफलतापूर्वक चला. इससे यह साबित होता है कि क्वांटम कंप्यूटिंग को आगे बढ़ाने के लिए अब बेहद महंगे, कस्टम-बिल्ट हार्डवेयर की जरूरत नहीं. IBM रिसर्च डायरेक्टर जे गैम्बेटा (Jay Gambetta) ने बताया कि यह एल्गोरिदम वास्तविक परिस्थितियों में भी प्रभावी साबित हुआ है और इसकी परफॉर्मेंस जरूरत से 10 गुना बेहतर रही. इससे क्वांटम टेक्नोलॉजी को कमर्शियल लेवल तक ले जाने का रास्ता खुल गया है.
IBM की भविष्य की योजना और Google से मुकाबला
IBM ने घोषणा की है कि उसका यह प्रोजेक्ट तय समय से एक साल पहले पूरा हुआ है, जिससे वह अपने बड़े पैमाने के क्वांटम कंप्यूटर “Starling” को 2029 तक लॉन्च करने की दिशा में और आगे बढ़ गया है. वहीं दूसरी ओर, गूगल ने हाल ही में अपने Willow Quantum Chip के जरिए दावा किया था कि उसने एल्गोरिदम को पारंपरिक सुपरकंप्यूटर्स से 13,000 गुना फास्ट हल किया. अब IBM का AMD आधारित समाधान इस प्रतिस्पर्धा को और तेज बना रहा है.




