Games

व्हीलचेयर पर पहुंचने तक खेलूंगा… भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल के रोमांच में शोएब मलिक ने लगाई ‘आग’

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला कहीं भी हो, किसी भी खेल में हो, किसी भी लेवल पर हो, उसके रोमांच में तड़का लगता ही है. और, पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक ने जो कहा है, उसके बाद रोमांच में तड़का नहीं पूरी आग ही लग गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि शोएब मलिक ने बात ही कुछ ऐसी कर दी है. WCL 2025 में 31 जुलाई को होने वाले भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल से पहले शोएब मलिक ने कहा है कि वो व्हीलचेयर पर पहुंचने तक क्रिकेट खेलेंगे.

शोएब मलिक ने दिया जबरदस्त बयान

पाकिस्तान चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को हराते हुए WCL 2025 के सेमीफाइनल का टिकट कटाया है. उसी मुकाबले के बाद शोएब मलिक का दिया बयान अब आग की लपटों की तरह तेजी से फैल रहा है. शोएब मलिक ने भारत से होने वाले सेमीफाइनल से पहले कहा क्या, आइए उसे डिटेल में जानते हैं.

व्हीलचेयर पर पहुंचने तक खेलूंगा- शोएब मलिक

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक ने इंडिया चैंपियंस से होने वाले सेमीफाइनल से पहले जो बयान दिया है, वो उस मुकाबले से ज्यादा उनके अंदर समाए क्रिकेट के जुनून को लेकर है. उन्होंने कहा कि मैं अच्छा खाना खाता हूं. अच्छी नींद लेता हूं और अच्छे से हेल्दी भी रहता हूं. मुझे अभी भी मैदान पर वापस आने में मजा आता है और मुझे क्रिकेट से प्यार है. यही मेरी फिटनेस का राज है. मैं तब तक क्रिकेट खेलता रहूंगा, जब तक मैं व्हीलचेयर पर नहीं पहुच जाता.

क्रिकेट को लेकर क्रेजी हैं शोएब

क्रिकेट को लेकर शोएब मलिक के क्रेज पर किसी को डाउट नहीं है. ऐसा नहीं होता तो वो 557 T20 मैच नहीं खेल जाते. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी लीग क्रिकेट में शोएब मलिक का जलवा बरकरार है. T20 क्रिकेट के इतिहास में शोएब मलिक अब तक चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 557 मैचों की 515 पारियों में 13,571 रन बनाए हैं, शोएब मलिक 43 साल के हो गए हैं. लेकिन, उनके T20 मैचों के खेलने और उसमें रनों के बनाने का सिलसिला अभी भी जारी है. और, जैसा उन्होंने कहा भी कि ये शायद वाकई तब तक बरकरार रहेगा जब तक कि वो थककर चूर ना हो जाएं. फिलहाल, उनमें थकान नहीं बल्कि भारत के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल को लेकर ललकार दिख रही है.

Related Articles

Back to top button