मध्यप्रदेश
‘जिससे इश्क, उसी से करूंगी शादी…’ मंडप में पहुंच गई गर्लफ्रेंड, रुकवा दिया बॉयफ्रेंड का विवाह

मध्य प्रदेश के दतिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को दूसरी लड़की से शादी करने से रोक दिया. प्रेमिका मंडप पर पहुंच गई और दूल्हे को उठाकर अपने साथ थाने ले गई. उसने उससे कहा कि प्यार मुझसे और शादी किसी और से ऐसा नहीं चलेगा. इसके बाद थाने में इस मामले पर कई घंटों तक मंथन किया गया, जिसे बाद मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई.
ये पूरी घटना उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेली गांव है. यहां रहने वाले एक युवक सनी की शादी दो माह पहले तय की गई थी. गुरुवार शाम को उसकी बारात रक्सा के ढीमरपुरा गांव के लिए निकलने वाली थी. मंडप में विवाह की रस्में अदा की जा रही थीं. इसी दौरान उसकी प्रेमिका अपने रिश्तेदारों के साथ वहांं पहुंची.