मैं नोएडा के लिए भी समय दूंगी और यहां की समस्याओं को भी त्वरित ढंग से निपटाया जाएगा : जिलाधिकारी रूपा मेधम

न्युज डेस्क उत्तर प्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई के पदाधिकारियों ने जिले की नव नियुक्त जिलाधिकारी मेधा रूपम से मुलाक़ात कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी और उनके नेतृत्व में जनपद गौतमबुद्ध नगर, नोएडा के विकास में अभूतपूर्व योगदान होगा, उम्मीद प्रकट की।
प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन नरेश कुच्छल की अध्यक्षता में हुई डीएम से मुलाकात के क्रम में उन्होंने कहा कि वह नोएडा वासियों के लिए एक दिन का समय सेक्टर 27 के कैंप कार्यालय में अवश्य दें, ताकि लोग अपनी बात को या अपनी समस्याओं का समाधान हेतु उनके समक्ष रख सकें।
जिलाधिकारी रूपा मेधम ने उन्हें भरोसा दिया कि वह नोएडा के लिए भी समय देंगी और यहां की समस्याओं को त्वरित ढंग से निपटाया जाएगा।
साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त सर्वेश मिश्रा से मिल कर गौतमबुद्ध नगर के व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया और कहा कि अनावश्यक रूप से खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर व्यापारी को परेशान न किया जाए।
इस अवसर पर चेयरमैन नरेश कुच्छल, अध्यक्ष राम अवतार सिंह, मनोज भाटी, दिनेश महावर, ओमपाल शर्मा, विक्रांत चौहान, सुभाष त्यागी, अंकित कौशिक, महेंद्र कटारिया, पियूष वालिया, राधेश्याम गोयल, सत्यनारायण गोयल, सोहनवीर सिंह, ब्रजमोहन राजपूत आदि मौजूद रहे l