‘मुझे साली के पास भेज दिया, खुद जमाई के साथ…’, होने वाले दामाद संग भागी सास के पति का छलका दर्द

सास-दामाद का रिश्ता मां-बेटे की तरह होता है. लेकिन अलीगढ़ की एक महिला ने इसे दागदार करके रख दिया है. अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ उसने न सिर्फ अफेयर चलाया. बल्कि, शादी के 9 दिन पहले उसके साथ भाग भी गई. महिला की बेटी और पति ये सदमा बर्दाशत नही कर पा रहे हैं. उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि, कोई मां और पत्नी ऐसा भी कुछ कर सकती है. महिला का पति शादी का कार्ड दिखाते हुए फूट-फूट कर रो पड़ा.
मामला थाना मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है. यहां जितेंद्र कुमार का परिवार रहता है. घर में पत्नी और बेटी हैं. बेटी की शादी छर्रा इलाके के राहुल संग तय की गई थी. शादी के कार्ड तक बंट गए थे. जितेंद्र खुद बेंगलुरु में बिजनेस करते हैं. उन्होंने बताया- मेरी बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी. मैंने उसके लिए दहेज का सामान जोड़कर रखा था. 5 लाख के गहने और 3 लाख कैश भी घर पर रखा था, ताकि बेटी को विदाई के वक्त दे सकूं. लेकिन घर आया तो मेरी बीवी ने ऐसा कांड कर दिया, जिसका मुझ अभी तक यकीन नहीं हो रहा है.
रोते हुए जितेंद्र ने कहा- जब घर आया तो मैं अक्सर महसूस करता था कि मेरी बीवी अपने होने वाले दामाद से 22-22 घंटे बात करती है फोन पर. जबकि, दूल्हा मेरी बेटी शिवानी से इतना बात नहीं करता था. मैंने इसे इतनी गंभीरता से नहीं लिया. फिर 7 अप्रैल को मेरी बीवी ने मुझे मेरी साली के यहां भेज दिया. कहा कि मैं शादी का कार्ड उन्हें खुद देकर आऊं. मैं कार्ड देने चला गया. तब मुझे पता चला कि पीछे से मेरी बीवी हमारे होने वाले दामाद राहुल के साथ भाग गई है.
‘उल्टा मुझे ही हड़काने लगा दूल्हा राहुल’
दुल्हन के पिता बोले- खबर सुनते ही मैं गांव लौटा. मेरी बेटी की तबीयत खराब हो गई थी. वो फूट-फूटकर रो रही थी. घर से सारा कैश और गहने भी गायब थे. 10 रुपये तक मेरी बीवी ने घर पर नहीं छोड़े. सबकुछ ले गई वो अपने साथ. मैंने राहुल को फोन किया. पहले तो उसने मना कर दिया कि मेरी बीवी उसके साथ नहीं है. लेकिन बाद में उसने मान लिया और मुझे ही हड़काने लगा कि 20 साल रह लिए ना तुम अपनी बीवी के साथ. तुमने उसे बहुत टॉर्चर दिया है. अब उसे भूल जाओ.
‘एक बार मेरे सामने लाया जाए बीवी को’
जितेंद्र ने कहा- मैंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. वो दोनों उत्तराखंड के रुद्रपुर में हैं इस वक्त. पुलिस उन्हें तलाशने के लिए गई हुई है. मैं बस चाहता हूं कि एक बार बीवी को मेरे सामने लाया जाए. उसे चाहे जिसके साथ भी रहना है, रहे. बस घर से जो कुछ भी चुराकर वो साथ ले गई है, उसे वापस लौटा दे. हमारी तरफ से तो रिश्ता अब खत्न हो ही गया है. न ही मेरी बेटी उसे अब मां मानती है. मेरे और मेरी बेटी के लिए अब वो मर चुकी है. बस चाहता हूं कि पुलिस उसके खिलाफ एक्शन जरूर ले.