आई मिस यू मम्मा: डायरेक्टर Mahesh Manjrekar की पहली पत्नी का निधन, बेटे ने शेयर किया भावुक पोस्ट

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है. फिल्म डायरेक्टर-एक्टर महेश मांजरेकर की वाइफ का निधन हो गया है. उनकी पहली पत्नी दीपा मेहता अब इस दुनिया में नहीं रहीं. वे पेशे के एक फैशन डिजाइनर थीं. उनके निधन के बाद मांजरेकर परिवार में दुख की लहर है. महेश मांजरेकर के बेटे सत्या मांजरेकर ने भी इस मौके पर रिएक्ट किया है और मां के नाम एक इमोशनल नोट शेयर किया है. बॉलीवुड इंडस्ट्री से परिवार को संवेदनाएं मिल रही हैं.
महेश मांजरेकर के बेटे सत्या मांजरेकर ने इस दुखद क्षण में मां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आई मिस यू मम्मा. उन्होंने अपनी इंस्टा पोस्ट पर और लोगों की भी संवेदनाएं साझा की है. एक शख्स ने लिखा- मेरे जीवन से मार्गदर्शन का प्रकाश चला गया. वो मेरे लिए मां से भी बढ़कर थीं. वो मेरे लिए प्रेरणा का श्रोत थीं. साड़ी के व्यापार में उनकी क्षमता, लगन और दृणता ने कई सारी महिलाओं को इस दिशा में इंस्पायर किया. जिन पथों का उन्होंने मार्गदर्शन किया वे उस मार्ग में हमेशा अमर रहेंगी. मेरी तरफ से सत्या को ढेर सारी शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि उनकी प्रेरणा से आपको भी बल मिलेगा.
दीपा से की पहली शादी
महेश मांजरेकर और दीपा मेहता के रिश्ते की बात करें तो दोनों एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से ही जानते थे. साल 1987 में दोनों की शादी हुई थी. इस शादी से उन्हें अश्वनि मांजरेकर नाम की एक बेटी है और सत्या मांजरेकर नाम का एक बेटा है. दोनों का ये रिश्ता 8 साल तक ही चल सका और साल 1995 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद से दोनों बच्चे महेश मांजरेकर के साथ ही रहे.
दूसरी शादी से हुईं सई मांजरेकर
वहीं महेश मांजरेकर जीवन में आगे बढ़ गए और उन्होंने मेधा मांजरेकर से शादी कर ली. इस शादी से उन्हें सई मांजरेकर नाम की एक बेटी है जो पहले ही अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी है. उन्होंने सलमान खान की फिल्म दबंग 3 से अपना डेब्यू किया था. वहीं सत्या मांजरेकर की बात करें तो वे भी एक मंझे हुए एक्टर हैं और कुछ फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. वे टीवी की दुनिया में भी सक्रिय हैं.