हरियाणा

देवीलाल का जीवन गरीब के हक और अधिकारों को समर्पित रहा: सुनैना चौटाला

तोशाम, (वीरेन्द्र): इनेलो महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला ने मंगलवार को तोशाम क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क कर 25 सितंबर को रोहतक में होने वाले सम्मान समारोह में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि यह समारोह पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल की जयंती पर आयोजित किया जा रहा है, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। सुनैना चौटाला ने गांव अलखपुरा, किरावड़, ढाणी किरावड़, तोशाम, खरकड़ी सोहन, लक्ष्मणपुरा, आलमपुर, थिलोड, पटौदी, सरल और बागनवाला में ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सही मायनों में देवीलाल के सपनों को साकार करने के लिए यदि कोई पार्टी प्रतिबद्ध है तो वह केवल इंडियन नेशनल लोकदल है। तोशाम में किसान सेल के जिला अध्यक्ष अजीत बडेसरा के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि देवीलाल का जीवन गरीब जनता के हक और अधिकारों की लड़ाई को समर्पित रहा है और इनेलो उनकी सोच को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमला बोला और कहा कि मौजूदा सरकार में महिला सम्मान सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर भी आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा विरोधी लहर के बावजूद कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बागी उम्मीदवार खड़े कराकर भाजपा को फायदा पहुंचाया। इस अवसर पर महिला प्रदेश अध्यक्ष तनुजा कश्यप जिला अध्यक्ष अशोक ढाणी माहू, वरिष्ठ नेता सुनील लांबा, हल्का प्रधान अनिल पंघाल बागनवाला, अशोक मलिक, वीरेन्द्र बामला, मुकेश महतानी, बिजेंद्र दूहन, स्याना भांजा, महिला अध्यक्ष सरोज श्योराण, पूर्व सरपंच कृष्ण सरल, सोनू दूहन सागवान, मुकेश श्योराण आलमपुर, राजबीर नेहरा, संदीप पंघाल, रतिराम, विक्रम अलखपुरा, मा.मानसिंह आलमपुर, जगराम बुशान, प्रविन्द्र ठेकेदार, रविंद्र धारण, राजवीर पिलानिया, मुकेश खरकड़ी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button