हरियाणा
डॉ मुनीष नागपाल ने संभाला शिक्षा बोर्ड के सचिव का पदभार
कहा, परीक्षाओं में नहीं होने दी जाएगी नकल

भिवानी, (ब्यूरो): अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव का पदभार संभाल लिया है । राज्य सरकार ने हाल में अपने आदेशों के तहत डॉ मुनीष नागपाल को बोर्ड सचिव का अतिरिक्त पदभार सौंपा है। पदभार ग्रहण करने के उपरांत डॉ मुनीष नागपाल ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर उन्नत करने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएंगे। डॉ नागपाल ने कहा कि परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी तथा मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी द्वारा स्पष्ट दिशा -निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा नकल और अनुचित साधनों के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए सुदृढ़ व सुसंगठित प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।