एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

पति नहीं रोड़ा… प्रेमी की खातिर शादीशुदा महिला बनी कातिल, 7 जन्मों को रिश्ते को ऐसे किया खत्म

बिहार के भोजपुर से रिश्तों और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पत्नी ने प्रेमी की खातिर अपने ही पति की हत्या कर डाली. घटना 19 नवंबर की है. पुलिस ने इसका खुलासा मंगलवार को किया है. महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

घटना तीयर थानाक्षेत्र के गंगाजल डिहरी गांव की है. यहां श्यामबाबू साह नामक युवक अपने परिवार के साथ रहता था. वो छोले और पानी पूरी बेचकर परिवार का पालन पोषण करता था. 19 नवंबर को उसकी किसी ने धारधार हथियार से हमला कर हत्या कर डाली. फिर लाश को कटाईबोझ नहर के पास फेंक दिया. अगले दिन यानि 20 नवंबर को गांव वालों ने लाश को देखा तो उनकी चीख निकल गई.

मृतक के शरीर पर इतनी बुरी तरह वार किए गए थे कि उसे देख पाना भी मुश्किल हो रहा था. वो शायद इसलिए ताकि लाश की पहचान न हो पाए. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाया. फिर जांच में पता चला कि लाश श्यामबाबू की है. उसके घर वालों से बाच की गई. श्यामबाबू के घर वालों ने बहू पर शक जताया. पुलिस ने बहू से पूछताछ की तो वो उन्हें पहले गुमराह करती रही.

Related Articles

Back to top button