मध्यप्रदेश

पति गिड़गिड़ाकर बोला- साहब! मुझे मेरी बीवी से बचाओ… ASI पत्नी ने फिर दिखाया ऐसा वीडियो, खुली सारी पोल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पति-पत्नी की लड़ाई का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कौन सही कौन गलत, ये पता लगाना पुलिस के लिए भी मुश्किल भरा हो गया है. पति ने अपनी ASI पत्नी पर प्रताड़ना और जबरन घर जमाई बानकर रखने का आरोप लगाया. जबकि, पत्नी ने जो वीडियो पुलिस को दिखाया, उससे पति पर ही उल्टा कई सवाल उठ रहे हैं. क्या है ये मामला चलिए जानते हैं…

पत्नी ग्वालियर में SAF की 14 वीं बटालियन में ASI के पद पर तैनात है. पीड़ित पति का आरोप है कि साल भर से पत्नी ने उसे घर जमाई की तरह घर में कैद करके रखा है. इतना ही नहीं पीड़ित पति ने ASI पत्नी पर झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. हालांकि आरोपी पत्नी ने पति के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है और कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए एक सीसीटीवी फुटेज दिखाया, जिसमें वह पति उसके और उनके बेटे के साथ दुर्व्यवहार करता हुआ नजर आया.

फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और बारीकी से पड़ताल शुरू कर दी है. दरअसल, ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र रचना नगर में रहने वाले संजीव कुमार ने ग्वालियर में एसपी ऑफिस स्थित पुलिस जनसुनवाई में पहुचकर अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का सनसनीखेज आरोप लगाया. पीड़ित पति संजीव का कहना है कि 10 अप्रैल 2024 को उसकी शादी मुरार निवासी नीलम भटनागर के साथ हुई थी. उसकी पत्नी नीलम ग्वालियर में कंपू स्थित 14 वीं बटालियन में ASI के पद पर तैनात है. दोनों के एक बेटा है.

8 दिन ससुराल में रहकर गई मायके

संजीव के अनुसार, उसकी पत्नी सिर्फ 8 दिन ससुराल में रही. फिर वह अपने मुरार स्थित मायके में रहने लगी. इसके बाद नीलम ने उसे भी बतौर घर जमाई घर पर रहने को मजबूर किया. जब कभी भी वह अपने माता-पिता से मिलने के लिए जाता तो नीलम घर में क्लेश किया करती. यहां तक की उसके साथ गाली गलौज और परिजन के लिए अभद्र भाषा का उपयोग करने लगी. उसने जब नीलम की ज्यादती का विरोध किया तो ASI पत्नी और उसके दो भाइयों ने उसे मारने की धमकियां दी.

मार्च में हुआ था दोनों में समझौता

पीड़ित पति संजीव ने आगे बताया- इस साल मार्च में जब दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया तो परिवार वालों ने थाने में शिकायत भी की थी. लेकिन दोनों में सुलह हो गई थी और वह पत्नी के घर ही रहने लगा था. संजीव का कहना है ASI पत्नी माता – पिता से मिलने जाने पर प्रताड़ित करती है. इतना ही नहीं फोन पर उसे और उसके परिवार वालों से गाली गलौज कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती है. अब उसकी पत्नी और उसके भाई उसे झूठे केस में फसाने की धमकी दे रहे हैं.

पत्नी ने दिखाया प्रताड़ना का वीडियो

पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर संजीव अपनी पत्नी के घर से भाग आया है. पत्नी की प्रताड़ना से परेशान संजीव का यहां तक कहना है कि अगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेगा. पीड़ित पति संजीव के आवेदन पर पुलिस अधिकारियों ने गोला का मंदिर थाना पुलिस को मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं. वहीं, संजीव के आरोपों पर जब मीडियाकर्मियों ने आरोपी ASI पत्नी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से इंकार कर दिया. साथ ही संजीव के आरोपों को झुठलाते हुए मीडियाकर्मियों को एक सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया है, जिसमें संजीव पत्नी और बच्चे पर ज्यादती करते हुए नजर आ रहा है. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button