सांग समाज को जगाने व जोडऩे का काम करता है: हुनमान कौशिक
भिवानी,(ब्यूरो): गांव बापोड़ा में श्राद्ध पक्ष को लेकर दो दिवसीय सांग महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने शिरकत की तथा अध्यक्षता नरेश थानेदार पैमान ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सांग हमारी प्राचीन सभ्यता, संस्कृति, संगीत और संस्कारों का समावेश है। सांग एक ऐसी विधा है जो समाज को जगाने और जोडऩे का काम करता है। चिरकाल से सांग मनोरंजन के साथ-साथ हमें राजाओं-महाराजाओं के किस्से कहानियों पर आधारित तथा ऐतिहासिक व पौराणिक बातों से रूबरू करता है। सांग आमजन मानस में आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ाता है क्योंकि सांग प्रेम मोहब्बत का संदेश देता है वहीं कुछ सांग देशभक्ति और मर्यादा पर चलने का संदेश भी देते हैं। हनुमान कौशिक ने कहा कि मेरा मानना है कि हमें अपनी प्राचीन सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों से सुसज्जित संसार की संरचना का आज भी प्रभाव नजर आता है। इस अवसर पर बालाराम शर्मा उमरावत, रामधारी प्रधान उमरावत, नारायण शर्मा धारेडू, सुनील शर्मा उमरावत, डा. सुरेन्द्र कादियान, राकेश गौड़, धर्मवीर नागर व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।




