राजकीय आई.टी.आई, हिसार में आयोजित मेगा जॉब फेयर में सैकड़ों आई.टी.आई पास युवाओं ने भाग लिया, विभिन्न कंपनियों ने किए साक्षात्कार।
मेगा जॉब फेयर में लगभग 800 से 1000 आईटीआई पास युवाओं का साक्षात्कार हुआ:संजीव शर्मा
हिसार (ब्यूरो): आई.टी.आई पास आउट युवाओं के लिए रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में राजकीय आईटीआई, हिसार में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया। मेगा जॉब फेयर में हर क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों ने आई.टी.आई पास आउट युवाओं का साक्षात्कार किया और उन्हें यथा सम्भव रोजगार उपलब्ध भी करवाया गया। इस अवसर पर कुछ कंपनियों ने मौके पर नियुक्ति-पत्र भी वितरित किये। मेगा जॉब फेयर मे हीरो मोटो कोर्प, मनी ट्रिक्स, जिंदल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लि., महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्वराज इंजन, आटोलिव इण्डस्ट्रीज प्रा. लि., भारत मेटल, जे.बी.एम. ऑटो लि., जिंदल स्टेनलेस लि., पाठक इलेक्ट्रॉनिक, डीसीएम टैक्सटाईल, हिसार, हौलेण्ड ट्रैक्टर, जिन्दल पॉलिबटनस प्रा लि, गणेश गोपाल प्रा लि, हिसार स्प्रिंग मिल्स, हिसार, एआरजी, एनर्जी सौलेशन, यूनिक एनेर्जी, औम डिजल टैकनिक, इंडिया यमा, भारत इलेक्ट्रॉनिक प्रा0 लि, मानेसर, स्टील, प्रोसेसिंग इण्डिया लि, इत्यादि सहित 50-58 कंपनियों ने भाग लिया। इस दौरान हिसार जिले की सभी राजकीय आई.टी.आई के अनुदेशक, वर्ग अनुदेशक, कर्मचारी व अधिकारी जॉब फेयर में उपस्थित रहे तथा जॉब फेयर में आने वाले युवाओं को ट्रेड से सम्बन्धित बूथ पर पहुंचाने का कार्य किया गया जो सराहनीय रहा। मेगा जॉब फेयर की शुरुआत कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा पंचकूला के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा ने की तथा मेगा जॉब फेयर मे प्रत्येक कम्पनी के बूथ पर जाकर कंपनी के अधिकारियों तथा साक्षात्कार के लिए आये आई.टी.आई पास युवाओं से बातचीत की। मेगा जॉब फेयर के उद्देय के बारे मे जानकारी देते हुए संजीव शर्मा ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में लगभग सौर उर्जा की 14-15 कम्पनियों के साथ अन्य क्षेत्र की 40-45 कंपनियों ने भाग लिया तथा मेले मे पहुंचने वाले लगभग 1400-1500 आईटीआई पास आउट युवाओं ने भाग लिया। शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य है कि हरियाणा मे सौर ऊर्जा के क्षेत्र को बढ़ावा देने जिसमे सौर उर्जा से सम्बन्धित कम्पनियों को कुशल कारीगर मिल सके। इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की तरफ से राजकीय आईटीआई जीन्द, सिरसा व आज हिसार में मेगा जॉब फेयर लगाया गया। आज के मेगा जॉब फेयर में कंपनियों के प्रतिनिधियों ने आईटीआई पास आउट युवाओं का साक्षात्कार कर लिया गया है। और यथा सम्भव लगभग 800 से 1000 के करीब आईटीआई पास आउट युवाओं को जॉब ऑफर लेटर प्रदान कर दिये जायेगें। कुछ कंपनियों ने जॉब ऑफर लेटर मौके पर भी वितरित किये। संजीव शर्मा ने बताया कि जिन आईटीआई पास आउट युवाओं को रोजगार मिलता है वह वेतन की तरफ ध्यान न देकर वे अपनी पॉकेट मनी मानकर चले और अपने कैरियर का सुदृढ व कुशल बनाने का ध्यान दे और कंपनियों से भी अनुरोध किया है कि काम करने वाले युवाओं को 15 से 20 हजार रुपये का वेतन दे। इस अवसर पर राजकीय आई.टी.आई, हिसार की प्रधानाचार्या प्रेम किरण, राजकीय आईटीआई, नलवा से सुनील सचदेवा, राजकीय आई.टी.आई, राखीगढ़ी से रमेश तथा आदमपुर राजकीय आई.टी.आई से रामस्वरूप तथा मेगा जॉब फेयर के नोडल इंचार्ज, नीरज लिखा व जॉब फेयर की इंर्चाज रितु अरोड़ा व जिले की सभी राजकीय आई.टी.आई हिसार के शिक्षुता शाखा के सभी जेपीओ/एजेपीओ उपस्थित रहे। इस अवसर पर मेगा जॉब फेयर के सफल आयोजन के लिए जिले की राजकीय आई.टी.आई, हिसार के अनुदेशक व वर्ग अनुदेशक का धन्यवाद किया।




