संदीप सुसाइड केस: मौत से ठीक पहले आया था एक फोन, जांच में अहम साबित हो सकती कॉल

रोहतक : ए.एस. आई. संदीप लाठर सुसाइड केस में एस.आई.टी. ने जांच शुरू कर दी है। ऐसे में संदीप के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल केस की अहम कड़ी साबित हो सकती है। कयास लगाए जा रहे है कि संदीप सुसाइड केस की अहम बात उसके मोबाइल में हो सकती है। सूत्रों मुताबिक एस.आई.टी. भी संदीप सुसाइड केस में कॉल डिटेल के अहम मानते हुए इस दिशा में गहनता से जांच कर रही है।
एस.आई.टी. के सूत्रों के मुताबिक संदीप की कॉल डिटेल निकलवाई गई है। संदीप उस समय किससे बात कर रहे थे और वह क्यों परेशान थे यह अभी सार्वजनिक नहीं किया है। एस.आई.टी इस केस के बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर रही है।
बता दें कि 14 अक्तूबर को जब संदीप लाठर ने सुसाइड किया उससे पहले वह अपने ममेरे भाई संजय देशवाल के ऑफिस में बैठा था। तभी संदीप के मोबाइल पर किसी की कॉल आई। वह बात करने के लिए दूसरे कमरे में चले गए। इसके बाद स्कूटी उठाकर निकल गए। कुछ देर बाद ही खेतों में संदीप के सुसाइड करने की खबर आ गई। शायद वह
संदीप की आखिरी कॉल थी। यहीं से कई सवाल खड़े होते हैं। आखिरकार संदीप को किसकी कॉल आई? और क्या बात हुई? मुझे देखकर संदीप ने फोन छुपा लिया संजयः वहीं, संदीप लाठर के ममेरे भाई संजय देशवाल ने बताया कि 14 अक्तूबर को संदीप मेरे ऑफिस में बैठा था। तभी अचानक वह दूसरे कमरे में चला गया। जब मैंसंदीप को बुलाने गया तो वह किसी से फोन पर बात कर रहा था। मुझे देखकर फोन को छुपा लिया और कहा कि तूं चला जा, मुझे ऑफिस जाना है। इसके बाद संदीप चला गया। कुछ देर में ही हमें सूचना मिली कि संदीप ने हमारे खेतों के कोठड़े में जाकर खुद को गोली मार ली है।
वहीं, संजय का कहना है कि सदर थाना पुलिस व मामले में गठित एस.आई.टी. मुझसे पूछताछ कर चुकी है। मेरे ऑफिस की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी लेकर गई है। उस दिन ऑफिस में जो भी लोग मौजूद थे सभी से पूछा गया कि संदीप परेशान लग रहा था क्या? कोई बात संदीप ने बताई हो? इसी तरह के सवाल पूछे गए। सी.सी.टी.वी. फुटेज में दिखा कि संदीप स्कूटी पर अकेले ही खेतों की तरफ गए।




