बच्चों को संस्कृति से प्रेरित कर संस्कारवान बना सकते हैं : हुनमान कौशिक

भिवानी,(ब्यूरो): म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के सौजन्य से अश्लीलता और फूहड़ता के खिलाफ मिलन समारोह, भंडारा एवं सत्संग का आयोजन फतेहपुरी रेवाड़ी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने शिरकत की, विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन की महिला विंग प्रमुख डा. सुशीला जांगड़ा ने शिरकत की तथा मंच संचालन धर्मवीर नागर ने किया। कार्यक्रम आयोजक धर्मेंद्र मुरलीपुर व आरती दुगल ने अतिथिगणों का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हनुमान कौशिक ने बताया कि हरियाणवी संस्कृति में हमारे पुर्वुजों के संस्कार और सभ्यता की भिन्नि-भिन्नि महक है। बसर्तें की हम अपनी संस्कृति को आने वाली पीढ़ीयों के जीवन में इस ढंग से उतारें कि दुनिया के लोग हमारी हरियाणवी संस्कृति से प्रेरित होकर अपने बच्चों को भी संस्कारवान बना सकें। हनुमान कौशिक ने कहा कि म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभीमान संगठन का हमेशा ये प्रयास रहता है कि म्हारे हरियाणे में हरियाणा सरकार सेंशर बोर्ड गठित करे ताकि कुछ लोगों ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए हरियाणवी संस्कृति को धुमिल किया जा रहा। अभद्रता फैलाई जा रही है उस पर अंकुश लग सके। डा. सुशीला जांगड़ा ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए अभद्र डांस व गायन न करें। इसका हमारे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है जिसके कारण वे पथभ्रष्ट होते जा रहे हैं। इस अवसर पर संजय भारद्वाज गौरखपुर, कलाकार सुदेश हिसार, सुनीता मलिक, बीरमती, मीना शर्मा हांसी, सिंगर सुखीराम, सुनील शर्मा उमरावत, दीपांशु कादियान समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।