दिल्ली में महिला से हैवानियत! पति और जेठ ने धारदार हथियार से किया हमला, चेहरे पर लगाने पड़े 250 टांके

उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. भजनपुरा में एक महिला को उसके ही पति और बड़े भाई ने बुरी तरह पीटा. यहीं नहीं उन्होंने महिला के चेहरे पर कई जगहों पर धारदार हथियार हमला किया. हमले के बाद वो मौके से फरार हो गए. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वो मौके पर पहुंची. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान महिला को करीब 250 टांके लगाए गए. पीड़िता का नाम शबनम लोनी है. पुलिस उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
पीड़िता शबनम लोनी मूल रूप से यूपी के मुस्तफाबाद इलाके की रहने वाली है. वो अपने मायके पक्ष के साथ यहां के सितारा मस्जिद के पास रहती है. जानकारी के अनुसार महिला का अपने पति से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद वो अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ रह रही थी. बीते 4 अप्रैल को उसके पति नजबुल हसन उर्फ जेगम ने बात करने के लिए उसको दिल्ली के मोहनपुरी नूर इलाही इलाके में बुलाया.
पति ने भाई के साथ मिलकर किया पत्नी पर हमला
पीड़िता वहां गई. आरोपी वहां अपने बड़े भाई कमरूल हसन के साथ आया था. आरोपी ने पहले महिला को अपनी बातों में उलझाया और छत पर ले गया, जहां उसने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हालांकि महिला ने किसी तरह खुद की जान बचाई. फिर सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया. इसके बाद पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया गया. उसे पहले शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिर हालत गंभीर होने पर उसे गुरु तेग बहादुर अस्पताल दिलशाद गार्डन रेफर किया गया.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
इलाज के दौरान महिला को गाल, माथे और कान में टांके लगाए गए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और घातक हिथायारों से हमले की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.