गुड़गांव: बंधवाड़ी कचरा निस्तारण प्लांट में कचरे का निस्तारण पूरी तरह से न होने पर हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने नगर निगम गुड़गांव के अधिकारियों को तलब कर लिया है। आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने आज गुड़गांव में आयोग की कोर्ट लगाई जिसमें नगर निगम अधिकारियों को मामले में स्वयं कोर्ट में पेश होकर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। इसके साथ ही आयोग ने अधिकारियों से यह भी जवाब मांगा है कि वह बताएं आखिर 30 नवंबर तक वह बंधवाड़ी में कचरे का निस्तारण पूरी तरह से क्यों नहीं कर पाए।
आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने बताया कि बंधवाड़ी कचरा निस्तारण प्लांट को लेकर जब आयोग में शिकायत आई तो वह स्वयं नगर निगम गुड़गांव और फरीदाबाद के कमिश्नर के साथ प्लांट में गए थे। वहां की स्थिति का जायजा भी लिया था। इस दौरान अधिकारियों ने यहां मौजूद कचरे का निस्तारण करने के लिए 30 नवंबर तक का समय मांगा था, लेकिन अब तक कचरे का निस्तारण नहीं किया गया। दीप भाटिया ने कहा कि कचरे का निस्तारण तो नगर निगम अधिकारियों ने कराया है, लेकिन यह संतोषजनक स्तर तक नहीं हुआ है। आज हुई सुनवाई के दौरान उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह मामले की सुनवाई की अगली तारीख पर स्वयं कोर्ट के समक्ष पेश हों और जवाब दें कि आखिर वह अपना कार्य पूरा करने में विफल क्यों रहे हैं।