अध्यापिका मनीषा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन ने सौंपा ज्ञापन

भिवानी, (ब्यूरो): भिवानी जिला के गांव सिंघानी एक महिला अध्यापिका मनीषा की निर्मम हत्या ने पूरे समाज को हिला दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद से क्षेत्र में भारी रोष और आक्रोश का माहौल है। बता दे कि मनीषा की हत्या 11 अगस्त को अत्यंत बर्बर और सुनियोजित तरीके से की गई थी। हत्यारों ने उनका गला बेरहमी से काटकर धड़ से अलग कर दिया था। हत्या के बाद से पुलिस की निष्क्रियता को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि 18 अगस्त तक घटना के एक सप्ताह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन कौंसिल ने चेयरमैन एडवोकेट शिवकुमार बेडवाल व सचिव एडवोकेट अजय संभ्रवाल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने भिवानी के पुलिस अधीक्षक, हरियाणा महिला आयोग व हरियाणा मानव अधिकार आयोग के ज्ञापन सौंपकर इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। इस मौके पर ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन कौंसिल के चेयरमैन एडवोकेट शिवकुमार बेडवाल व सचिव एडवोकेट अजय संभ्रवाल व जिला बार एसोसिएशन के पूर्व उपप्रधान अधिवक्ता रवि राय ने कहा कि मनीषा की हत्या एक दर्दनाक और बर्बर तरीके से की गई है और अभी तक पुलिस की गिरफ्त से हत्यारे बाहर हैं, जिससे समाज में भारी रोष पनप रहा है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द मनीषा की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए ताकि समाज में फैल रहे असंतोष को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होंगे तथा यह साबित होगा कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं है। प्रशासन को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और अपराधियों को एक कड़ा संदेश मिले। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि जब तक हत्यारों को सजा नहीं मिलती, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। इस अवसर पर अधिवक्ता प्रिया लेघां, अनुप धनाना, महेंद्रपाल यादव, अधिवक्ता भीम सिंह, प्रदीप कटारिया, अधिवक्ता विजय, अधिवक्ता सुशीला कटारिया, अधिवक्ता आरती, अधिवक्ता विजय, अधिवक्ता भीम, सानिया, अधिवक्ता आरती सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।