ह्यूमन राईट एंड एंटी करप्शन कौंसिल ने मनाया संविधान दिवस
भिवानी,(ब्यूरो): संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को ह्यूमन राईट एंड एंटी करप्शन कौंसिल द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की गई तथा उपस्थित सभी को देश के संविधान के महत्व से अवगत कराया गया। इस अवसर पर कौंसिल के चेयरमैन अधिवक्ता शिवकुमार बेडवाल व सचिव अधिवक्ता अजय संभ्रवाल ने कहा कि भारत का संविधान हमें अपने मौलिक अधिकार, कर्तव्यों व देश के कानून का पालन करने की शिक्षा देता है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हमें विभिन्न जाति-धर्म के करोड़ों लोगों को एक देश के रूप में जोड़ता है, जो हमें अपने अधिकारों के प्रति कर्तव्यों का बोध कराता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के कारण ही देश का कानून चलता है। इस अवसर पर बार कौंसिल पंजाब एंड हरियाणा उम्मीदवार एडवोकेट अजय कृपाल घणघस, अधिवक्ता नरेंद्र कांटीवाल, अधिवक्ता राजेश सिंधू, अधिवक्ता विजय सुई, बबलू ठेकेदार निमड़ी, अधिवक्ता अनिल गहलोत सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।




