एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध, 8 दिसंबर को चंडीगढ़ में विशाल रोष मार्च

चंडीगढ़ : सनातन सुरक्षा समिति के तत्वावधान में बांग्लादेश में प्रतिदिन हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और हिंदुओं के हो रहे नरसंहार को लेकर एक विशाल रोष मार्च का आयोजन किया जा रहा है।

डॉ. रमनीक कृष्ण जी महाराज ने बताया कि यह रोष प्रदर्शन उन हिंदुओं के लिए है, जिनकी इस समय बांग्लादेश में सुनने वाला कोई नहीं है। प्रतिदिन वहां अनेकों हिंदुओं को मारा जा रहा है। संतों को जबरन यातनाएं दी जा रही है। हिंदुओं की बहन बेटियों को प्रतिदिन वहां शर्मसार होना पड़ रहा है। अगर सनातनी आज एक नहीं हुए तो आने वाले समय में यही स्थिति हिंदुस्तान में होते देर नहीं लगेगी।

महाराज जी ने बताया कि ये प्रदर्शन सनातन सुरक्षा समिति के तत्वावधान में चंडीगढ़ सेक्टर 17 फाउंटेन के पास प्लाजा में रविवार 8 दिसंबर सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों से इस राष्ट्रवादी मुहिम में जुड़ने का आह्वान किया गया है।

Related Articles

Back to top button