चीन के स्मार्टफोन मार्केट में गिरावट, Huawei ने Apple को पछाड़ मारी बाजी

चीन में अप्रैल से जून 2025 दूसरी तिमाही के बीच स्मार्टफोन की बिक्री में 2.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. ये गिरावट पिछले साल की तुलना में है. इस दौरान जहां एक तरफ Apple की बिक्री में गिरावट देखी गई. वहीं चीन की डोमेस्टिक मोबाइल मैन्युफैक्चरर Huawei कंपनी ने जबरदस्त उछाल दर्ज किया.
Counterpoint Research की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में स्मार्टफोन की कुल बिक्री 2.4 प्रतिशत घटी है. Apple की बिक्री में 1.6 प्रतिशत की कमी आई है. वहीं Huawei की बिक्री में 17.6 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है. Huawei ने 18.1 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी का खिताब फिर से हासिल कर लिया है.
Huawei ने अपनी Mate सीरीज और 5G स्मार्टफोन्स के दम पर चीन में फिर से वापसी की है. इसके अलावा Huawei को नेशनल ब्रांड के तौर पर चीन में काफी सपोर्ट मिल रहा है, जिससे उसकी बिक्री में तेजी से ग्रोथ हुई है.
चीन में iPhones की मांग थोड़ी कम हुई है. इसके अलावा Huawei और Xiaomi जैसे ब्रांड अब हाई-एंड फोन सेगमेंट में भी Apple को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
स्मार्टफोन मार्केट में मंदी क्यों?
ग्राहक नई डिवाइसेज लेने से बच रहे हैं और फोन अपग्रेड करने में देरी कर रहे हैं. सरकारी सब्सिडी में भी कटौती हुई है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज की मांग पर असर पड़ा है. इसकी एक वजह महंगाई भी हो सकती है. Counterpoint के मुताबिक, स्मार्टफोन कंपनियों को डिमांड और जरूरतों के हिसाब से बदलाव लाना होगा. 5G, AI और बेहतर कैमरा फीचर्स पर ध्यान देना जरूरी है. Apple जैसी विदेशी कंपनियों को प्राइस पॉलिसी और ऑफर को फिर से तय करना पड़ सकता है.
चीन के स्मार्टफोन स्मार्टफोन में गिरावट का दौर शुरू हो चुका है, लेकिन Huawei जैसी कंपनियां मजबूती से उभर रही हैं. वहीं Apple जैसी दिग्गज कंपनियों को अब चीन जैसे बड़े मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए अपनी प्लानिंग बदलनी पड़ सकती है.