Life Style

पफर जैकेट घर पर कैसे साफ करें? जानें आसान टिप्स और ट्रिक्स

अब सर्दी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों ने गर्म कपड़े, खासकर के जैकेट पहनना शुरु कर दिया है. जो ठंड से बचाव करने और शरीर को गर्म रखने में मदद करती है. आजकल मार्केट में कई तरह की जैकेट आपको देखने को मिल जाएंगे. जिससे आप अपने जरूरत और स्टाइल के मुताबिक खरीद सकते हैं. जिससे आपको स्टाइलिश लुक भी मिलेगा. आज के समय में पफर जैकेट काफी ट्रेंड में है. यह आपको क्रॉप से लेकर लॉन्ग कई स्टाइल में मिल जाएगी. इसे जींस और दूसरे कपड़ों के साथ आसानी से वियर किया जा सकता है.

गर्म कपड़ों को हर दिन धोया नहीं जा सकता है. लेकिन उन पर रोजाना धूल-मिट्टी तो जरूरत लगती है. जिसके कारण उन्हें साफ करना बहुत जरूरी है. नहीं तो उसमें से बदबू आने लग जाती है और दिखने में भी गंदी लगती हैं. अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूजन में है कि पफर जैकेट को साफ कैसे किया जाए, तो यहां दिए टिप्स एंड टिकट्स से मदद ले सकते हैं.

स्पॉट क्लीनिंग

जैकेट को हर दूसरे दिन धोया नहीं जा सकता है. क्योंकि पहले तो इसे सुखने में बहुत समय लगेगा और ज्यादा धोने से खराब भी जल्दी हो सकती हैं. लेकिन अगर पफर जैकेट पर पसीने, खाने के दाग-धब्बे का निशान लग गया है और उसके कारण जैकेट का कलर भी फीका होता जा रहा है, तो ऐसे में इसे साफ किया जा सकता है. इसके लिए एक कप में गुनगुना पानी लें और उसमें 3 चम्मच माइल्ड लिक्विड डिश वॉश डालें. अब तौलिया या फिर सूती कपड़े के कॉर्नर को इस घोल में भिगोएं और उसे जैकेट पर गंदे हिस्से पर लगाकर साफ करें और सूखने दें. इससे गंदगी और दाग को हटाने में मदद मिल सकती है.

नींबू का रस

पफर जैकेट को साफ करने में नींबू और बेकिंग सोडा भी फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए 2 चम्मच नींबू का रस 2 चम्मच बेकिंग सोडा लें. इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं. अब इसे जैकेट के गंदे हिस्से पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद हाथों से इसे रगड़ें हुए साफ कपड़े से पोंछ दें. इससे जैकेट पर मौजूद दाग को हटाने में मदद मिल सकती है.

मशीन वॉश करने का तरीका

आगर आप अपनी पफर जैकेट को मशीन में धो रहे हैं, तो ऐसे में आपको कुछ खास बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए. इसके लिए हमेशा माइल्ड और लिक्विड डिटर्जेंट का उपयोग करें. पाउडर डिटर्जेंट फाइबर में फंस सकता है. वॉशिम मशीन को जेंटल, डेलिकेट या डाउन वॉश मोड पर सेट करें. पानी हमेशा ठंडा या हल्का गुनगुना होना चाहिए. जैकेट के साथ 2 से 3 साफ टेनिस बॉल डाल सकते हैं, ये धुलाई के समय फाइबर को चिपकने नहीं देतीं और जैकेट का पफर ठीक रहता है.

हैंड वॉश करने का तरीका

इसके लिए एक बड़े टब को ठंडे या फिर हल्के गुनगुने पानी से भरें. उसमें माइल्ड डिटर्जेंट डालें और पानी में घोल लें. जैकेट को टब में डालकर 10 से 15 मिनट के लिए भिगोएं. इसके बाद हाथों से हल्का-हल्का दबाकर इसकी गंदगी को निकालें. अब साफ पानी से 2 से 3 बार धोकर सारा डिटर्जेंट निकाल लें. जैकेट को मरोड़कर पानी न निकालें. इससे फाइबर खराब हो सकता है. इसके अलावा जैकेट पर दिए गए लैबेल को पढ़ें और उन्हीं टिप्स को फॉलो करते हुए जैकेट को धोएं.

Related Articles

Back to top button