राष्ट्रीय

राजस्थान: गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, ड्राइवर ने कैसे बचाई 500 से ज्यादा यात्रियों की जान?

राजस्थान के ब्यावर में आज सुबह तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मुंबई से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में सेंदड़ा रेलवे स्टेशन से गुजरते समय लगभग 3 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई. जैसे ही लोको पायलट ने इंजन के पिछले हिस्से में धुआं देखा, उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ और तत्परता ने एक बड़े खतरे को टाल दिया.

हादसे के 6 घंटे बीतने के बाद भी अजमेर-ब्यावर ट्रैक पर संचालन बंद रहा. जानकारी के अनुसार, ब्यावर जिले के सेंदड़ा रेलवे स्टेशन (अजमेर रेल मंडल) पर शनिवार को तीन बजे मुंबई से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसके बाद ट्रेन के लोको पायलट ने तत्परता और सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इंजन को ट्रेन के बाकी डिब्बों से अलग कर दिया.

लोको पायलट के साहसिक कदम से टला बड़ा हादसा

लोको पायलट ने फिर इंजन को थोड़ी दूर ले जाकर खड़ा कर दिया. लोको पायलट के इस साहसिक कदम से एक बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ब्यावर आरपीएफ और सेंदड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. फिर दमकल विभाग को सूचना दी गई. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची.

कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

आखिरकार करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. बता दें कि इस गरीब रथ का संचालन मुंबई के बांद्रा और दिल्ली के सराय रोहिल्ला जंक्शन के बीच किया जाता है. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे. वहीं रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन में आग लगने से कोई भी यात्री जख्मी नहीं हुआ है. सभी को वैकल्पिक साधनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की.

Related Articles

Back to top button