Life Style

जापान में घूमने का खर्चा कितना आता है, ये हैं यहां की 5 सबसे पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस

जापान एक बेहद खूबसूरत देश है. यहां की संस्कृति से लेकर यहां के लोग और नियम सभी बेहतरीन माने जाते हैं. जापान टेक्नॉलॉजी के मामले में भी काफी आगे है. इसकी खूबसूरती देखने को लिए दुनियाभर से लोग आते हैं. जापानी स्किनकेयर से लेकर इसके खाने भी अब दुनियाभर में मशहूर हो रहे हैं. वहीं, घूमने के लिए तो जापान जन्नत से कम नहीं है. यहां आपको हाई स्पीड बुलेट ट्रेन से लेकर नेचर का खूबसूरत नजारा और माउंट फूजी जैसी पहाड़ियां देखने को मिलती है.

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2 दिन के लिए जापान की यात्रा पर जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी जापान जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ये आर्टिकल पढ़ लें. यहां हम आपको जापान के 5 बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट्स बताने जा रहे हैं. साथ ही ये भी जानेंगे की 2 लोगों की 3 दिन की ट्रिप के लिए जापान जानें में कितना खर्चा आएगा.

जापान जाने का इतना है खर्च

जापान घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. जापान जाने का सबसे बेस्ट समय मार्च से मई और सितंबर से नवंबर का होता है. इस वक्त यहां सुहावना मौसम देखने को मिलता है. साथ ही आप चेरी ब्लोसम के फूलों का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं. जापान जाने के खर्चे की बात करें तो, Makemy Trip के मुताबिक, 3 दिन की ट्रिप के लिए 1 व्यक्ति का जापान जाने का खर्चा करीब 2 लाख रुपये हैं. ऐसे में अगर आप अपनी फैमिली के साथ जा रहे हैं, खर्चा उसी हिसाब से हो सकता है.

जापान के 5 सबसे पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट

टोक्यो करें एक्सप्लोर

जापान की टोक्यो काफी खूबसूरत शहर है. यहां देखने के लिए काफी कुछ है. यहां दुनियाभर से लोग आते हैं. टोक्यो की नाइट लाइफ, स्ट्रीट फूड्स से लेकर अपने धार्मिक स्थलों के लिए भी जाना जाता है. यहां आपको घूमने के लिए भी कई बेहकरीन जगह मिल जाएंगी. जैसे आप Senso-ji मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा टोक्यो स्काईट्री भी देखने लायर है. यहां का Meiji Jingu भी काफी बढ़िया टूरिस्ट प्लेस है. टोक्यो टावर देखकर तो आपको आइफिल टावर की याद आ जाएगी, जो रात को बेहद खूबसूरत लगता है.

क्योटो में करें इन जगहों की सैर

क्योटो में भी एक्सप्लोर करने के लिए कई जगह हैं, यहां आपको अरशियामा बांस ग्रोव देखने को मिलेगा, जो जापान के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. ये एक बहुत बड़ा जगंल है जहां आपको एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा. क्योटो में कियोमिज़ु-डेरा मंदिर देख सकते हैं. इसके अलावा आप स्ट्रीटफूड एंजॉय करने के लिए निशिकी खानाबाजर जा सकते हैं. फ़ुशिमी इनारी ताइशा को देखना न भूलें.

ओसाका में लें खाने का मजा

जापान का ओसाका अपने शानदार फूड्स के लिए जाना जाता है. ये जगह खाने के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां आपको कई शानदार रेस्टोरेंट मिल जाएंगे. इसके अलावा आप कई खूबसूरत जगहों को भी एक्स्पलोर कर सकते हैं. इसमें ओसाका कास्टल, यूनिवर्सल स्टूडियो जापान, Dotonbori, Osaka Aquarium Kaiyukan जैसी कई जगह शामिल हैं.

नारा में करें हिरण का दीदार

जापान का अपने मंदिरों और हिरणों के लिए जाना जाता है. यहां आप नारा पार्क विजिट कर सकते है. यहां आपको हिरण देखने को मिलेंगे. इसके अलावा नारा नेशनल म्यूजियम और स्पॉ का भी आनंद ले सकते हैं. शॉपिंग के लिए भी नारा एक बेहतरीन जगह है.

हिरोशिमा भी है खूबसूरत

हिरोशिमा के बारे में तो ज्यादतर लोग जानते ही है. इस शहर में ही वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान परमाणु बम गिराए गए थे. यहां आपको वो ऐतिहासिक जगह भी देखने को मिल जाएगी, जिसे अब एक पीस मेमोरियल पार्क के नाम से जाना जाता है. ये शहर अपने मॉर्डन कल्चर को लेकर भी काफी मशहूर है. यहां आप Atomic Bomb Dome, हिरोशिमा पीस मेमोरियल म्यूजियम और Shkkeien गार्डन जैसी खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button