2, 3, 4 या 5 राखी बांधते समय कितनी गांठें लगानी चाहिए?

भाई-बहन का रिश्ता बहुत पवित्र और अनमोल होता है. इस प्यारे से रिश्ते को साल में रक्षाबंधन के पर्व के दिन मनाया जाता है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं.

साल 2025 में रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त, शनिवार के दिन मानाया जाएगा. इस दिन दिन बहनें राखी बांध कर भाई की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं. लेकिन राखी बांधते समय बहुत सी बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है.

राखी बांधते समय बहन को राखी में कितनी गांठें बांधनी चाहिए. माना जाता है कि राखी बांधते समय बहन को राखी में 3 गांठें बांधनी चाहिए. 3 गांठें बांधने की पीछे एक वजह बताई गई है.

शास्त्रों में बताया गया है कि यह तीन गांठें 3 महत्वपूर्ण चीजों का प्रतीक हैं. पहली गांठ सुख,समृद्धि, लंबी आयु का प्रतीक, दूसरी गांठ प्यार, विश्वास का प्रतीक है, तीसरी गांठ प्रतीक है मर्यादा, सत्य की राह पर चलें और अपनी बहन का साथ दें.

वहीं कई बहनें राखी बांधते समय 5 गांठें भी लगाती हैं.यह 5 गांठें पंचत्व को समर्पित हैं. इसके राखी को बहुत ही श्रृद्धा पूर्वक बांधना चाहिए और भगवान से भाई और परिवार की कुशलता की दुआ करनी चाहिए.

राखी बांधते समय इस मंत्र का जाप जरूर करें, “ॐ येन बद्धो बलि राजा दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥”