अन्तर्राष्ट्रीय

2 साल के मासूम को हमास ने कैसे मारा? इजराइल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम के तहत कैदियों और बंधकों की अदला-बदली हो रही है, लेकिन इस बीच दो इजराइली बच्चों की हत्या के आरोपों ने माहौल को काफी तानावपूर्ण बना दिया है. इजराइली सेना का दावा है कि हमास ने अक्टूबर 2023 में बंधक बनाए गए चार साल के एरियल बिबास और 10 महीने के कफिर बिबास की ‘बेहरहमी से हत्या’ कर दी थी. इस घटना को लेकर अब इजराइल में आक्रोश बढ़ गया है.

इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता ने बताया कि सेना की जांच और फॉरेंसिक रिपोर्ट से पता चला है कि हमास के आतंकियों ने एरियल और कफिर बहुत क्रूरता से हत्या की थी. हमास ने पहले दावा किया था कि एरियल, कफिर और उनकी मां शिरी बिबास नवंबर 2023 में इजराइली हवाई हमलों में मारे गए थे. हालांकि, जब हमास ने हाल ही में बिबास परिवार की मां का शव लौटाया, तो इजराइल ने डीएनए टेस्ट के बाद बताया कि वह शिरी यानी उनकी मां का शव नहीं था. इस मामले में हमास ने अपनी गलती भी मानी.

कैदियों की रिहाई

गुरुवार को हमास ने एक समझौते के तहत इजराइल को बिबास बच्चों के शव और 85 साल ओदेद और एक अन्य व्यक्ति का शव सौंपा. हालांकि, हमास ने यह स्पष्ट नहीं किया कि दूसरा शव शिरी बिबास का था या नहीं. बाद में, शुक्रवार को, हमास ने रेड क्रॉस के जरिए एक और शव सौंपा, जिसे शिरी बिबास का बताया गया. फिलहाल इजराइली चिकित्सा विशेषज्ञ इस शव की पहचान करने की प्रक्रिया में हैं.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हमास ने संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि हम शिरी को वापस लाने और सभी बंधकों को जीवित या मृत वापस लाने के लिए काम करेंगे और हमास को इसकी पूरी कीमत चुकानी होगी.

परिवार का नेतन्याहू पर हमला

हालांकि, बिबास परिवार के रिश्तेदारों ने इजराइली सरकार पर भी आरोप लगाया है कि उन्होंने बंधकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने में विफलता दिखाई है. शिरी बिबास की भाभी, ओफ्री बिबास ने कहा, ‘यह इजराइल की जिम्मेदारी थी कि उन्हें जीवित वापस लाया जाता. प्रधानमंत्री नेतन्याहू, हमें इस दर्दनाक घड़ी में आपसे कोई संवेदना नहीं मिली.’

Related Articles

Back to top button