एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली

24 साल के युवक की उम्र कैसे हो गई 67? दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो चेक-इन के दौरान खुला राज

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) से सीआईएसएफ (CISF) के जवान ने 24 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया. आरोप है कि वह 67 साल का सीनियर सिटिजन बनकर कनाडा जाने की तैयारी कर रहा था. उसके पास से नकली पासपोर्ट भी बरामद किया गया. 18 जून को करीब 5 बजकर 20 मिनट पर प्रोफाइलिंग और बिवेहियर डिटेक्शन के आधार पर सीआईएसएफ के जवान ने टर्मिनल-3 के चेक-इन क्षेत्र में एक यात्री को पूछताछ के लिए रोका.

पूछताछ में यात्री ने बताया कि उसका नाम रशविंदर सिंह सहोता (उम्र 67 साल) है. जवान ने उसका पासपोर्ट चेक किया तो देखा कि उसमें उसकी जन्म तिथि 10.02.1957 लिखी थी. रशविंदर ने बताया कि वो एर कनाडा की फ्लाइट से कनाडा जा रहा है. जवान को उस पर शक हुआ. क्योंकि शख्स की दाढ़ी बेशक सफेद थी लेकिन उसकी उम्र ज्यादा नहीं लग रही थी. उसकी आवाज भी किसी जवान युवक के जैसे ही थी. गहनता से देखने पर पता चला कि उसने अपने बाल और दाढ़ी को सफेद रंग से रंगा हुआ था. बूढ़ा दिखने के लिए मोटा चश्मा भी पहना हुआ था.

इन संदेहों के आधार पर उसे गहन तलाशी के लिए डिपार्चर एरिया में जांच के लिए ले जाया गया. उसके मोबाइल फोन की जांच की गई. उसमें एक अन्य पासपोर्ट की सॉफ्ट कॉपी मिली. उस पासपोर्ट का नंबर V4770942 था. उसमें नाम गुरु सेवक सिंह, उम्र 24 वर्ष (जन्म तिथिः 10.06.2000) दर्ज था. पुलिस का शक तब और गहरा गया. मोबाइल पर मिले पासपोर्ट में लगी फोटो उस शख्स के चेहरे से मेल खा रही थी.

सख्ती से पूछताछ में उगला राज

सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि उसका असली नाम गुरु सेवक सिंह है और वह 24 वर्ष का है. पर 67 वर्षीय रशविंदर सिंह सहोता के नाम से जारी पासपोर्ट पर यात्रा कर रहा था. चूंकि मामला जाली पासपोर्ट और प्रतिरूपण का था. इसलिए यात्री को उसके सामान के साथ कानूनी कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया.

Related Articles

Back to top button