बिहार

वीडियो में कैद खौफनाक वारदात, समस्तीपुर में BJP नेता की हत्या से पहले बदमाशों की धमकी

बिहार के समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को बदमाशों ने भाजपा नेता रूपक सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें पांच गोली मारी थी. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था. पुलिस ने तीन आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. अब घटना से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बदमाश रूपक सहनी को जान से मारने की बात कर रहे हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं.

गोली मारने वाले अपराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने के इरादे से पहले अंधाधुंध फायरिंग की. वायरल वीडियो में पहले रूपक सहनी और आरोपी के बीच बहस हो रही है. इसी बीच आरोपी रूपक सहनी पर गोलियां बरसा देता है. वह वीडियो में रुपक सहनी के साथ गलौज भी करता है. आरोपी वीडियो में खुलेआम धमकी देता नजर आ रहा है. वीडियो में आरोपी कहता है, “हम तुम्हें मार देंगे, कौन बचाएगा? यहां तुम्हें बचाने वाला कोई नहीं है. मार दें या छोड़ दें, हमारे हाथ में है. तुम्हें थाने जाने और मरने करने का बहुत शौक है न, अब पूरा कर देते हैं.”

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद समस्तीपुर के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर उनके अन्य साथियों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है और पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं. लोगों का कहना है कि बिहार में नई सरकार के गठन के बाद गृह मंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि योगी मॉडल की तर्ज पर बिहार में अपराधियों, भू-माफियाओं और शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन समस्तीपुर में अपराधी बेखौफ हैं.

पहले से दी जा रही थीं धमकियां

वहीं मृतक के परिजन ने कहा था कि रूपक को जान से मारने की धमकियां पहले से दी जा रही थीं. वहीं यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इलाके में खुलेआम शराब की बिक्री होती थी, जिसका रूपक विरोध करते थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी हरकत में आई. जिले के एसपी भी देर रात मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले की जांच कर शुरू की. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोनू और मोनू नाम के युवक शामिल हैं. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में सोनू ही रूपक सहनी के साथ बहस कर रहा है.

Related Articles

Back to top button