13 वर्षीय घरेलु सहायिका के साथ खौफनाक वारदात, एसिड फेंका, नग्न कर बनाई न्यूड वीडियो
नौकरानी को निर्वस्त्र किया, कुत्ते से कटवाया, मुंह पर टेप लगाकर पार की हैवानियत की सारी हदें
न्यूज़ डेस्क हरियाणा। गुरुग्राम। विवेक भाटिया। हरियाणा के गुरुग्राम Gurugram Haryana में 13 साल की नाबालिग लड़की, जो कि घरेलु सहायिका Maid के तौर पर काम करती है, के साथ उसके मालिकों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। मालिकों ने न सिर्फ इस 13 साल की बच्ची को कुत्ते से कटवाया बल्कि उसे परिवार के लोगों के सामने ही नग्न भी कर दिया और तो और उसकी न्यूड वीडियोग्राफी Nude Videographi भी की।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित की मां ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि सेक्टर 57 इलाके में जिस परिवार के लिए वो काम करती थी, उसके सदस्यों ने 13 साल की नाबालिग लड़की को कथित तौर पर पहले पीटा, फिर कुत्ते से कटवाया और कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और उसकी न्यूड वीडियोग्राफी की और उसे अनुचित तरीके से हाथ लगाया इतना ही नहीं दरिंदों ने मुंह पर टेप लगाकर एक कमरे में बंधक भी बनाया। उसकी मां ने अन्य लोगों की सहयोग से शनिवार को बेटी को मुक्त कराया।
पुलिस ने बताया कि मां ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी को 48 घंटे में केवल एक बार खाना दिया गया और उसके मुंह पर टेप लगा दिया गया ताकि वह शोर न मचा सके। एफआईआर FIR के मुताबिक जिस घर में लड़की काम करती थी उसके मालिक उसके हाथों पर तेजाब डालते थे और किसी को इस घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देते थे। पीड़ित लड़की मूल तौर पर बिहार की रहने वाली है। उसकी मां ने कहा कि 27 जून को एक व्यक्ति की मदद से अपनी बेटी को सेक्टर 57 में रहने वाले शशि शर्मा के घर पर 9,000 रुपये महीने के वेतन पर नौकरानी का काम दिलाया था।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित की मां ने आरोप लगाया है कि उसे उनकी बेटी को काम के बदले सिर्फ शुरुआती दो महीने ही पैसे मिले थे। मां ने कहा, ‘मैं कई बार अपनी बेटी से मिलने गई लेकिन न तो उन्होंने (आरोपी) मिलने नहीं दिया वही अब पुलिस ने कहा कि तीनों पर POCSO अधिनियम की धारा 10 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत भी मामला दर्ज किया