बिहार

बुआ की खौफनाक करतूत: भतीजी ने समलैंगिक संबंध बनाने से किया इनकार, तो उतार दिया मौत के घाट; खुला रोंगटे खड़े करने वाला राज

बिहार के मुंगेर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक 25 साल की महिला ने अपनी ही सगी भतीजी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने समलैंगिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था. आरोपी बुआ ने इस घिनौनी साजिश को छिपाने के लिए हत्या को सुसाइड का रूप देने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने राज खोल दिया.

घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है. मृतक किशोरी (15 वर्ष) इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाली थी और पढ़ाई में काफी मेधावी थी. शनिवार शाम करीब 7 बजे आरोपी बुआ कोमल (25) ने उसे यह कहकर अपने घर बुलाया कि उसकी मां घर पर नहीं है और उसे काम में मदद चाहिए. पिता की अनुमति लेकर किशोरी बुआ के घर गई, लेकिन उसे क्या पता था कि वह अपनी मौत के पास जा रही है.

रुद्राक्ष से घोंट डाला गला

मृतका के पिता के मुताबिक- कोमल ने उनकी बेटी के साथ समलैंगिक संबंध बनाने की कोशिश की. जब किशोरी ने इसका कड़ा विरोध किया और शोर मचाने या सबको सच बताने की बात कही, तो कोमल डर गई. अपना राज छिपाने के जुनून में उसने किशोरी के गले में मौजूद रुद्राक्ष की माला से ही उसका गला घोंट दिया.

हत्या के बाद आरोपी ने पूरी कहानी रची. वह बदहवास होकर अपने भाई (किशोरी के पिता) के घर पहुंची और दावा किया कि उसकी भतीजी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है. उसने कहा कि वह बाथरूम गई थी और पीछे से यह हादसा हो गया.

‘पुरुषों जैसी रहती थी कोमल’

ग्रामीणों और परिजनों ने कोमल के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. लोगों का कहना है कि कोमल स्वभाव से समलैंगिक है और वह लड़कों की तरह छोटे बाल रखती है. आरोप है कि वह गांव की गरीब महिलाओं को आर्थिक मदद का लालच देकर उनके साथ संबंध बनाने का दबाव बनाती थी. घटना के वक्त कोमल की मां मायके गई हुई थी और पिता मानसिक रूप से बीमार थे, जिसका फायदा उठाकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस और FSL की जांच

मुंगेर सदर SDPO कुमार अभिषेक ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर पहुँची FSL की टीम ने सबूत इकट्ठा किए हैं. किशोरी का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह गला घोंटकर हत्या का मामला है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की पूरी तकनीकी वजह स्पष्ट होगी. इस घटना ने इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल बना दिया है. एक होनहार छात्रा, जो अपने भविष्य के सपने बुन रही थी, वह अपनों की ही हवस और सनक का शिकार हो गई.

Related Articles

Back to top button