हरियाणा

ऑनर किलिंग: अंतरजातीय विवाह से खफा भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट, फरवरी में की थी लव मैरिज

कैथल जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया यहां अंतरजातीय विवाह से नाराज भाई ने अपनी बड़ी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके साथ ही उसकी ननद और सास को भी गोली मारी। दोनों की नाजुक स्थिति को लेकर डॉक्टर ने उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया है।

कैथल जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया यहां अंतरजातीय विवाह से नाराज भाई ने अपनी बड़ी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके साथ ही उसकी ननद और सास को भी गोली मारी। दोनों की नाजुक स्थिति को लेकर डॉक्टर ने उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार अनिल कुमार नानपुरी कॉलोनी खुराना रोड कैथल ने क्योडक निवासी कोमल रानी से 6 फरवरी को लव मैरिज की थी। जिससे विवाहिता का भाई नाराज था। लड़के के पिता ने बताया कि विवाहिता का भाई व उनके परिजन पहले भी कई बार उनके घर धमकी देकर गए थे। प्रेमी जोड़े को हाईकोर्ट से सुरक्षा भी मिली हुई थी। इसके बाद भी आज आरोपियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन महिलाओं को गोली मार दी।

बताया जा रहा है कि विवाहिता का भाई आज साइकिल पर सवार होकर आया और अपनी बहन कोमल के घर में घुस गया, जिसने धड़ाधड़ गोलियां चलाना शुरु कर दी। गोलियां उसकी बहन कोमल व कोमल की ननद अंजलि और उसकी सास कांनता को लगी, जिनको उपचार के लिए कैथल सिविल हॉस्पिटल कैंथल में ले गए जहां कोमल की मौत हो गई है। इसके बाद ननद और सास की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि नानकपुरी कॉलोनी में गोलियां चली है, जिसकी सूचना पाकर वह मौके पर पहुंच गए थे। आरोपियों द्वारा गोलियां चलाई गई, जिनसे तीन महिलाएं जख्मी हुई थी जिनमें से एक की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button