Games

दिलबाग सिंह को एथलैक्टिस एसोसिएशन हरियाणा का प्रधान नियुक्त किए जाने पर सम्मान समारोह आयोजित

भिवानी। भिवानी एथलैटिक्स एसोसिएशन के प्रधान दिलबाग सिंह को एथलैक्टिस एसोसिएशन हरियाणा का प्रधान नियुक्त किए जाने पर उनके सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। यहां पुराना हाऊसिंग बोर्ड में एथलैक्टिस एसोसिएशन के जिला सचिव राममेहर सिंह बूरा व अन्य खेल प्रेमियों ने दिलबाग सिंह का फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। यहां उल्लेखनीय होगा कि राजेन्द्र सिंह मलिक द्वारा निजी कारण से इस्तीफा देने के कारण यह पद खाली हुआ था। हिसार में आयोजित बैठक में दिलबाग सिंह को एथलैक्टिस एसोसिएशन हरियाणा का प्रधान नियुक्त किया गया। राममेहर सिंह बूरा ने कहा कि दिलबाग सिंह के इस पद पर नियुक्त होने से एसोसिएशन और अधिक मजबूत होगी। इस अवसर पर दिलबाग सिंह ने कहा कि एसोसिएशन ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है, उसका पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निवर्हन किया जाएगा। उन्होंने एथलैक्टिस फेडरेशन आफ इंडिया के संयुक्त सचिव राजकुमार, कंपिटिशन डायरेक्टर नरेंद्र मोर, जितेन्द्र बागड़, जसवंत सिवाच, कुलदीप अहलावत, व एच.एस.भादू, यश चोपड़ा का आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर मदन लाल बलियाली, डा.मुकेश, अजय एडवोकेट, संजय आर्मी कोच, राजेन्द्र मुंढाल कोच, एक्स चीफ कोच जगदीश, सुनील डीपीई, अन्नू अत्रि बवानीखेड़ा, आजाद डीपीई जुई समेत अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button